(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित |

अभिभावकों के विश्वास और संतुष्टि का दूसरा नाम है डिप्स






जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स चेन ऑफ इंस्टीच्यूशन, एक परंपरा, एक मिशन,एक विश्वास जो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जड़ें मजबूती से जमा चुका है। एक नन्हा सा पौधा जो आज समाज में वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है। डिप्स संस्थान जहां बच्चों में नई ऊर्जा भरता है, सपने दिखाता है, वहीं इन सपनो को साकार करने का मार्ग भी प्रशस्त करता है। डिप्स ऐसे संस्थान का नाम है, जहां अन्थक मेहनत करने वाले विदयार्थी हैं, बहुआयामी दृष्टिकोण रखने वाले अध्यापक हैं और सबको साथ में लेकर चलने वाली मैनेजमैंट है। आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में जहां माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे शांति से पढ़ाई करें, वहीं वे अन्य गतिविधियों में भी उनकी प्रतिभा को निखारना चाहते हैं। अभिभावकों के इन सभी मापदंडों को परखते हुए डिप्स अभिभावकों की पहली पसंद बन गया है। अभिभावकों का मानना ​​है कि डिप्स में छात्र पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर इतने सक्षम हो रहे हैं कि उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो रहा है और वे पूरे आत्मविश्वास के साथ भविष्य के लिए तैयार हैं। विद्यार्थियों के सपने पूर्ण करना है मुख्य उद्देश्य – एमडी तरविंदर सिंह डिप्स एक ऐसा संस्थान है यहां पर विद्यार्थियों के सपनों में रंग भर कर उन्हें उड़ान दी जाती है ताकि हर विद्यार्थी का सपना पूरा हो सके। डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह का मानना है कि विद्यार्थियों को अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए बढ़िया कार्यकुशलता, नवीनतम सोच की जरूरत होती है ताकि वह दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके। इन बातों को ध्यान में रखते हुए डिप्स में विद्यार्थियों को हर वह सुविधा दी जाती है जो उनके लिए अति आवश्यक चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या पढ़ाई के लिए क्लासरूम या प्रैक्टिकल लैब। समय-समय पर उनके लिए आवश्यक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है और हमेशा ट्रेंड और काबिल टीचर्स द्वारा ही उन्हें पढ़ाया जाता है। डिप्स में मिलता है शिक्षा के लिए बेहतर माहौल –सीईओ मोनिका मंडोतरा डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोतरा का मानना है कि डिप्स सदैव विद्यार्थियों के रोशन भविष्य को मुख्य रखते हुए कार्य करता है। हम विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मुल्यों की जानकारी भी प्रदान करते है ताकि वह बड़े होकर स्वावलंबी और अच्छे नागरिक बन सके। डिप्स आधुनिकों तरीकों का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करवाता है। डिप्स श्रृंखला का मुख्य मंतव् ऐसी पौध तैयार करना है जो आने वाले समय में देश के काम आने वाले फल- फूल भरपूर वृक्ष बनें और हर तरफ नई ऊर्जा तथा स्फूर्ति का संचार करें। डिप्स श्रृंखला का मैनेजमैंट, कर्मचारी और छात्र इसी तरह डिप्स की परंपराओं का पालन करना जारी रखेंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar