(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

नई पारी शुरू करने से पहले रिंकू ने वाहेगुरु का शुकराना किया






कहा, इस अटूट विश्वास के लिए वह सदैव ही जालंधर के लोगों व पार्टी हाईकमान के ऋणी रहेंगे

आम आदमी पार्टी की समूची लीडरशिप ने रिंकू को एक बार फिर से विजयी बनाने के लिए कड़ी मेहनत से मैदान में उतरने का संकल्प लिया

जालंधर (अरोड़ा) - लोकसभा चुनाव मैदान में दूसरी बार उतरने की नुई पारी शुरू करने से पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने पत्नी डॉ सुनीता रिंकू के साथ आज स्थानीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन में नतमस्तक होकर वाहेगुरु का शुकराना किया उनके साथ पंजाब के निकाय मंत्री बलकार सिंह, विधायक शीतल अंगुराल, रमन अरोड़ा, राजविंदर कौर थियाड़ा, दिनेश ढल्ल, अश्विनी अग्रवाल, स्टीफन कलेर, जीत लाल भट्टी समेत पार्टी की तमाम लीडरशिप मौजूद थी।

गुरुघर पहुंचकर सुशील रिंकू ने माथा टेका और सरबत के भले की अरदास की। उन्होंने कहा कि वाहेगुरु की कृपा और मेहर से पिछले साल लोकसभा उपचुनाव में उन्हें बड़ी जीत प्राप्त हुई जिसके लिए वह शुकराना करने के लिए यहां पहुंचे हैं। उन्होंने लोगों के स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही पार्टी हाईकमान का भी धन्यवाद किया जिन्होंने फिर से उनके प्रति अपना विश्वास दिखाया और दोबारा जालंधर लोकसभा हलके से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। इस दौरान आम आदमी पार्टी की पूरी लीडरशिप ने एकजुट होकर सुशील कुमार रिंकू की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से मैदान में उतारने का दृढ़ संकल्प लिया। पार्टी नेताओं ने कहा कि भगवंत मान की सरकार ने पंजाब में सिर्फ दो साल में जो करके दिखाया है वह पुरानी पार्टियां 70 साल में नहीं कर सकी। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन की तरफ से सुशील रिंकू को यहां पहुंचने पर सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar