(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

डिप्स आईएमटी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन






बढ़िया रिज़लट प्रोत्साहन बनाए रखता है: एमडी सरदार तरविंदर सिंह

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए परीक्षा सत्र नवंबर-2023 परिणामों में डिप्स आईएमटी के छात्रों ने उम्मीद अनुसार बढ़िया प्रदर्शन किया। विभिन्न सेमेस्टर और विभिन्न विषयों में छात्रों ने अच्छे अंक हासिल कर डिप्स संस्थान एंव अपने माता पिता का मान बढ़ाया।  इस संबंधी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने बताया कॉलेज के 02 छात्रों ने 10.00 एसजीपीए, 06 छात्रों ने 09.00 एसजीपीए से अधिक और 63 छात्रों ने 08.00 एसजीपीए से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । बीटीटीएम , बीएससी एमएलएस, बीसीए, एमएससी ,एमएलएस के विभिन्न सेमेस्टरों में मनदीप कौर 10.0, प्रिया 10.0, अनिशा 9.80, हरजोत विर्दी 9.70, संजना 9.50, सिमरनजीत सिंह 9.40, राजविंदर कौर 9.20, नेहा 9.10 ने एसजीपीसीए अर्जित कर डिप्स श्रृंखला का मान बढ़ाया। इस सुअवसर पर डिप्स श्रृंखला के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने विद्यार्थीयों को शाबाशी देते हुए भविष्य में भी बढ़िया प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। डिप्स संस्थान की सीईओ मोनिका मंडोतरा , डायरेक्टर कॉलेज के के हांडू और प्रिंसीपल डॉ. रवि सिद्धू ने विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिप्स चेन को अपने मेहनती छात्रों पर गर्व है और कहा कि अच्छे समाज की सृजना करने के लिए छात्राओं को उच्च विद्या देना समय की की जरूरत है।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar