(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

ਸਮੂਹ ਸੈਕਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਅਤੇ ਬੀ.ਐਲ.ਓਜ ਦੀ ਈ.ਵੀ.ਐਮ. ਤੇ ਪੋਲ ਪਰਸੋਨਲ ਸਬੰਧੀ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ | मोदी सरकार ने देश के उद्योग जगत को प्रफुलित करने के लिए किए जमकर प्रयास- सुशील कुमार रिंकू | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने साथियों सहित किया कर्मजीत कौर चौधरी का भाजपा में शामिल होने पर पुष्पित अभिनंदन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के बी.एड सेमेस्टर-3 के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में ग्रुप का नाम रोशन किया |

हवन यज्ञ से हुआ एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल के नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ






जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी.कॉलेजिएट स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के मार्गदर्शन अधीन एसएससी-2 के नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ हवन यज्ञ का आयोजन कर किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आशीर्वाद देना एवं उन्हें नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। सर्वप्रथम परमपिता परमात्मा के चरणों में नतमस्तक होते हुए मंत्रोच्चारण और वेदों के माध्यम से वातावरण को पवित्र बनाकर अग्नि में आहूतियां डालकर सर्वमंगल की कामना कर सकारात्मकता का संचार किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने ऋषि बोध उत्सव के शुभ अवसर पर महान सुधारक और सुधी विद्वान स्वामी दयानंद सरस्वती जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी जी का योगदान अविस्मरणीय है एवं यह दिन शुभ है क्योंकि यह उस ज्ञान का प्रतीक है जो स्वामी जी को शिवरात्रि के दिन प्राप्त हुआ था, जिससे समाज में निराधार अंधविश्वासों के खिलाफ जागृति आई। उन्होंने छात्राओं को स्वामी जी के उच्च आदर्शों, मूल्यों और संस्कारों को अपने जीवन में आत्मसात करके हमेशा जिज्ञासु बनने के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने छात्राओं को नव सत्र के शुभारंभ की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभाषीष दिया। डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर ने छात्राओं को नवसत्र के शुभारंभ की शुभकामनाएं एवं परिणामों की बधाई देते हुए पूरी लगन व परिश्रम से जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। अरविंदर बेरी को-कोआर्डिनेटर स्कूल ने छात्राओं को कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने से पहले उद्देश्य की पहचान करें एवं फिर कड़ी मेहनत, अनुशासन व समर्पण से सफलता की मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हों। सुपरिटेंडेंट अकाऊंटस पंकज ज्योति ने छात्राओं को सूर्य के तेज की तरह हमेशा ज्योर्तिमय व प्रकाशवान बने रहने का आशीर्वाद दिया। सुपरिटेंडेंट जनरल लखविंदर सिंह ने छात्राओं को आत्मविश्वास की भावना से ओतप्रोत रहते हुए जीवन पथ पर सफलता प्राप्त करने को प्रेरित किया। सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी जी ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए समर्पण की भावना होनी चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर अपनी मंजिल को प्राप्त कर सफलता के पथ पर अग्रसर रह सकें। डॉ. ममता डीन वैदिक अध्ययन ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया एवं छात्राओं को अपने जीवन में नकारात्मकता का त्याग करके चिंतन पर बल देने हेतु प्रेरित किया। हवन की समाप्ति डॉ. मीनू तलवाड़ द्वारा सृष्टि के कल्याण हेतु शांतिपाठ से की गई। इस अवसर पर स्कूल सैक्शन के अध्यापक व नान-टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar