(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने IIM बैंगलोर में नैशनल बिजनेस प्लान में 106 में से पहली 8 टीमों में बनाया अपना स्थान






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन करते रहे हैं। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम विद्यार्थियों को प्रत्येक वह अवसर प्रदान करते हैं जिनसे न केवल उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़े और प्रतियोगिता के इस दौर में वे जिस तरफ भी जाएं अपना विशेष स्थान बना सके। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स से BBA 4th समैस्टर की अर्चा,स्तुति खरबंदा, तनीषा, गगनदीप सिंह एवं बीवाॅक एंड डिजिटल मार्केटिंग 4th समैस्टर से सुशोभन एवं करणवीर सिंह ने IIM बैंगलोर कैंपस में Makeintern and Unmaad द्वारा आयोजित में 11वें नैशनल बिजनेस प्लान में प्रतिभागिता की। इस नैशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में नैशनल स्तर पर 106 प्रविष्टियां आई थी जिसमें हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों ने ने टेक्नोलॉजी एवं साइंस बैकग्राउंड विद्यार्थियों के साथ मुकाबला करते हुए पहला राउंड क्लीयर करते हुए पहली 8 टीमों में अपना स्थान बनाया।इस नैशनल बिजनेस प्लान में हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों ने 'HATHकारी' बिजनेस प्लान के माध्यम से भारत की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन करते हुए यह सिद्ध किया कि एथेनिक वेयर में अगर हम भारतीय कलारूपों तंजोर (Tanjore), डोकरा (Dhokra), वर्ली (Warli),गौंद (Gond) से सुसज्जित गारमेंट्स चाहे वह टीशर्ट ,शर्ट,सूट या फिर स्टालज़ ही क्यों न हो निर्माण करेंगे तो एक तरफ वह भारतीय युवाओं के लिए इन कला रूपों में रोजगार का साधन बनेंगे और दूसरी तरफ सृजनात्मक का आधार उन गारमेंट्स को एक नई ही लुक प्रदान करेगा। उनके बिजनेस प्लान की वहां उपस्थित निर्णायक मंडल ने जी भर के तारीफ की और इस क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। डॉ ढींगरा ने इस बिजनेस प्लान में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए मैडम गरिमा अरोड़ा एवं श्री अमनदीप ठाकुर के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों को नए आइडियाज़ पर काम करते रहने के लिए प्रेरित करते रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar