(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया






जालंधर (अरोड़ा) :- एन.एस.एस. विभाग, लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर ने पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के दिशानिर्देशों के तहत 'पहल' एन.जी.ओ. के सहयोग से 'सड़क सुरक्षा' पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। इस आयोजन के प्रवक्ता बिपन सुमन, आर जे, ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन थे। उन्होंने यातायात नियमों, यातायात प्रतीकों तथा सड़क दुर्घटनाओं के वर्तमान आंकड़ों के संबंध में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के चालानों, आत्म-सुरक्षा के महत्व , दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और अन्य सुरक्षा गियर पहनना, वाहनों के नियमित रखरखाव का महत्व आदि पर भी बात की। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए एन.एस.एस. अधिकारी आत्मा सिंह और सरबजीत कौर की सराहना की और ज्ञानवर्धक वक्ता को धन्यवाद दिया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar