(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

डीएवी कॉलेज, जालंधर में अवॉर्ड्स 2024 का भव्य आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स सीडीटी सीपीएल मनजिंदर सिंह सीयूओ गुरकीरत कौर को स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलंटियर्स ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, पूरे डीएवी परिवार को इन पर गर्व है डीएवी कॉलेज, जालंधर में स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल द्वारा पहला एसएडब्ल्यूसी सर्विस टू नेशन/सोसाइटी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन किया गया। इस शानदार समारोह में कॉलेज के उत्कृष्ट 23 एनसीसी कैडेट्स और 7 एनएसएस स्वयंसेवकों को उनकी सराहनीय उपलब्धियों और निष्ठा के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिनका स्वागत कॉलेज की सीनियर वाइस प्रिंसिपल प्रो अर्चना ओबेरॉय, रजिस्ट्रार डॉ. एस के तुली, एलएसी सदस्य डॉ. नवीन सूद, स्टाफ सचिव डॉ. संजीव धवन, डीन स्टूडेंट कौंसिल प्रो मनीष खन्ना और डिप्टी डीन स्टूडेंट कौंसिल प्रो कोमल सोनी ने किया। यह सम्मान समारोह इस बात का प्रमाण था कि समर्पण, अनुशासन और जुनून के साथ कोई भी व्यक्ति जीवन के हर पहलुओं में महानता हासिल कर सकता है। सेरेमनी की शुरुआत आशीमा, आकांक्षा और तुषार ने यह कहते हुए की डी.ए.वी. के विद्यार्थियों ने शिक्षा और अपने कर्तव्य दोनों में अपनी उपलब्धियों के साथ, देश भर के अन्य कैडेटों के लिए एक स्वर्ण मानक स्थापित किया है, जिसके लिये हम सब इन पर हमेशा गर्व महसूस करते रहेंगे।

प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित कैडेट्स और वॉलंटियर्स को अपनी शुभकामनाएँ और मुबारकबाद देते हुए कहा कि एनसीसी और एनएसएस इन युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों जैसे संस्कृति, साहित्य, कला,, सामाजिक कार्य आदि के ज्ञान के साथ-साथ देशभक्ति की भावना से जोड़कर जो प्रशिक्षण प्रदान करता है, वह अपने आप में बेमिसाल है। आज जो शिक्षा वे प्राप्त कर रहे हैं वह भविष्य में उनके लिए उपयोगी होगी जब वे अपने सामाजिक जीवन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं को भारत का भविष्य कहा है. भविष्य का भारत कैसा हो, इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। युवाओं की गतिविधियां ही देश के भविष्य को आकार देंगी। उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाना युवाओं की जिम्मेदारी है और इस ज़िम्मेदारी को हमारा कॉलेज भी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहा है। आगे प्रिंसिपल ने कहा, गणतंत्र दिवस परेड में हमारे छात्रों की उपस्थिति डीएवी कॉलेज में उनमें पैदा हुए अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रीय गौरव के मूल्यों का एक प्रमाण है और हम कॉलेज ऐसा समृद्ध वातावरण प्रदान करना जारी रखेंगे जो उन्हें हमेश प्रोत्साहित करता रहेगा। अंत में प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी को अपना, अपने परिवार, अपने कॉलेज और अपने देश का नाम रोशन करने के लिए कर्तव्य और अनुशासन के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना ने कैडेटों को और वॉलंटियर्स को लगन से काम करने तथा समाज हित को अपना हित मानने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी का धन्यवाद करते प्रो खन्ना ने कहा कि स्टूडेंट कौंसिल भविष्य मी भी इस कार्यक्रम को करती रहेगी। समारोह के दौरान, हाल ही में गणतंत्र दिवस में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट सीडीटी सीपीएल मनजिंदर सिंह सीयूओ गुरकीरत कौर को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी कैडेट्स और वॉलंटियर्स को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मानित मेडल्स और प्रमाणपत्र प्रधान किए गए। इस सम्मान समारोह में एनसीसी विंग के तीनों प्रभारी प्रो.मनोज कुमार, प्रो.सुनील ठाकुर, प्रो.राहुल सेखरी, एनएसएस प्रभारी डॉ.साहिब सिंह, कौंसिल के सदस्य प्रो मीनाक्षी मोहन, प्रो हिना और एनएनएस सदस्य प्रो.गगन भी मौजूद रहे। 

सम्मान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स 

1. एयर विंग: सीडीटी सीपीएल मनजिंदर सिंह सीयूओ गुरकीरत कौर सीएसयूओ मंथन, यूओ अनीश चौधरी, कैडेट कॉर्पोरल प्यारा सिंह कैडेट कॉर्पोरल वैशाली कैडेट पारस कैडेट सार्जेंट टिंकू मिश्रा कैडेट मन्नत 

 2. सेना विंग: एसयूओ सभ्यबीर कौर, यूओ सपना नेगी कैडेट अनमोल शर्मा, कैडेट नित्या नंद, कैडेट शिवा तिवारी, कैडेट मधु, कैडेट महक 

3. नौसेना विंग: सीनियर कैडेट कैप्टन अजय कैडेट कैप्टन तन्मय कैडेट कैप्टन सिमरजीत कौर पीओ कैडेट राजन कैडेट साक्षी कैडेट अमनदीप कौर कैडेट मनीष 

4. एनएसएस: आकांक्षा विग देव सेठी नीरज कुमार काजल सुनेहा इंद्रप्रित अजयदीप सिंह

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar