(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित |

एच.एम.वी. की 8 छात्राओं ने पास की सीए फाउंडेशन परीक्षा






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की 8 छात्राओं ने पहले प्रयास में दिसंबर 2023 की सीए फाउंडेशन परीक्षा पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं  कोमलदीप कौर छाबड़ा, एकता गुप्ता, हरप्रीत कौर, प्रभनूर कौर, आरूषि शर्मा, एशिता गोयल, साक्षी व अनहदप्रीत कौर ने शानदार अंकों के साथ परीक्षा पास की। इनमें से चार छात्राओं ने सीए फाउंडेशन क्लासेस की कोचिंग एचएमवी कैंपस से ही प्राप्त की थी। इनकी कक्षाएं सीए रश्मि काठपाल, सीए निशू अरोड़ा व रजत तनेजा ने ली थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, डॉ. सीमा खन्ना, इंचार्ज सीए फाउंडेशन कोचिंग क्लासेस, फैकल्टी सदस्यों व छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि एचएमवी में सीए फाउंडेशन कोचिंग दी जाती है। जिसकी कोआर्डिनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता हैं। प्राचार्या डॉ. सरीन ने बताया कि एचएमवी में सीए फाउंडेशन कोचिंग क्लासेस का अगला  नया बैच जून-नवंबर 2024 जल्द ही आरंभ किया जा रहा है। इच्छुक विद्यार्थी डॉ. सीमा खन्ना से संपर्क कर सकते हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar