(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित | भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन | मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रेस अप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन |

एच.एम.वी. के बी.डी. विभाग ने करवाया इन्टरएक्टिव सैशन






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिकााइन विभाग ने डिकााइन की दुनिया में प्री हिस्टारिक काल विषय पर एक दिवसीय इंटरएक्टिव सैशन का आयोजन किया। इस अवसर पर बतौर रिसोर्स पर्सन कला इतिहासकार निशिता उपस्थित थी। उन्होंने छात्राओं के साथ प्री-हिस्टारिक काल के विभिन्न पक्षों पर चर्चा की तथा डिकााइन की दुनिया में उनके महत्व पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता ने सैशन के अंत में क्विज करवाया तथा धन्यवाद प्रस्ताव दिया प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar