(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी "ए" रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित |

मोदी सरकार के आखिरी बजट से देश की आम जनता की आस टूटी- सुशील कुमार रिंकू






सांसद ने कहा कि युवाओं, दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों और किसानों के लिए इस बजट में कुछ नहीं

जालंधर (मक्कड़) :- लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश अपने कार्यकाल के आखिरी बजट सिर्फ कागजी पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट ने देश की आम जनता की उम्मीदें तोड़ कर रख दी है क्योंकि इसमें युवाओं, दलित व पिछड़े वर्ग से संबंधित लोगों और हमारे देश के किसानों के कल्य्ण लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। सांसद ने कहा कि देश के युवाओं को सरकार ने कितनी नौकरियां दी और कितनी नई नौकरियों के अवसर पैदा किए जाएंगे इस बारे में बजट में कोई जिक्र नहीं है। ठीक इसी तरह दलित और पिछले वर्ग से संबंधित लोगों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया ताकि उनका कल्याण हो सके। चाचा ने कहा कि दलित व पिछड़े वर्ग से संबंधित लोगों की भलाई के लिए कोई नई स्कीम इस बजट में नहीं लाई गई और ना ही उनके लिए अलग से बजट में कोई प्रावधान किया गया है जोकि सीधे तौर पर गरीब व दलित वर्ग की अनदेखी है ।उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता, हमारे किसान भाइयों के उत्थान और उन्हें कर्ज से निकलने के लिए सरकार ने इस बजट में कोई व्यवस्था नहीं की और किसानों को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पंजाब में ही लगभग 17 लाख किसानों को पीएम सम्मान योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है तो न जाने पूरे देश में कितने किसान होंगे जिन्हें इस तरह से लाभ से वंचित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से देश के लोग पूरी तरह से निराशा है और इसका खामी अब मोदी सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा क्योंकि देश के लोग उन्हें सत्ता से बाहर फेंकेंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar