(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

दोआबा कॉलिजिएट सी.सैक. स्कूल के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन | आई.के.जी पी.टी.यू में बिजनेस स्टार्ट-अप के लिए कौशल विकास विषय पर एफ.डी.पी 13 मई को | सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने मतदान जागरूकता का दिया सन्देश | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर बैस्ट इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन एंड स्किल एनहैंसमेंट के सम्मान से सम्मानित | के.एम.वी. (ऑटोनॉमस) में दाखिले के लिए छात्राओं का भारी रश |

सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, के छात्रों ने यूनिवर्सिटी मेरिट में अपना स्थान हासिल किया






जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड के विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा और स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन से अपने पाठ्यक्रमों में योग्यता स्थान प्राप्त किया। जिसमें बी.ए.जे.एम.सी., एम.ई.एफ.टी. विभाग के छात्रा वरिंदर जीत कौर ने 8.51 सीजीपीए, प्रियंका ने 8.36 सीजीपीए स्कोर किया, सपना सिंह 8.3 सीजीपीए, मनीष कुमार 8.38 सीजीपीए, तरूण गोरबी 8.16 सीजीपीए, जतिन शर्मा 8.05 सीजीपीए, जसकीरत सिंह 7.76 सीजीपीए, लवलिन कौर 7.54 सीजीपीए, डिंपल 7.44 सीजीपीए प्राप्त कर अपनी जगह बनाई. एम.कॉम की सिमरन ने 9.15 सीजीपीए, बीकॉम की भवनीत ने 8.7 सीजीपीए, सरस्वती ने 9.54 सीजीपीए, फैशन डिजाइनिंग की डिंकी कुमारी ने 9.36.जीपीए, सिमरन ने 9.15 सीजीपीए, ममता दास ने 9.21 सीजीपीए, एमएलएस विभाग की सुमनदीप कौर ने 9.2 सीजीपीए हासिल किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar