(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित |

आईकेजी-पीटीयू में उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) जागरूकता विषय पर विशेष सत्र का आयोजित






यूनिवर्सिटी के बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर टीम ने स्टार्टअप पंजाब एवं इनोवेशन मिशन पंजाब के सहयोग से किया आयोजन

विशेष जागरूकता सत्र में विभिन्न विषयों के 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में कैंपस के स्टूडेंट्स के लिए उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) जागरूकता विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की व्यवस्था यूनिवर्सिटी के बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (बी.आई.सी) टीम ने स्टार्टअप पंजाब एवं इनोवेशन मिशन पंजाब के सहयोग से की थी। इस विशेष जागरूकता सत्र में विभिन्न विषयों के 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। विशेष जागरूकता सत्र में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, जबकि डीन आर एंड डी डॉ. हितेश शर्मा विशेष निमंत्रण पर समारोह में उपस्थित हुए। स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए,मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. मिश्रा, रजिस्ट्रार, आईकेजी-पीटीयू ने कहा कि उद्यमिता सिर्फ एक व्यवसाय शुरू करने से कहीं अधिक है! यह एक मानसिकता है, सोचने का एक तरीका है जो नवाचार, रचनात्मकता और खुद के दम पर कुछ करने को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के प्रयास  एवं इस विषय पर आईकेजी-पीटीयू की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आईकेजी पीटीयू स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कपूरथला स्थित यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की है! साथ ही अन्य विभिन्न पहल भी कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान पंजाब सरकार के स्टार्टअप सेल के सलिल कपलश ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप सेल अन्य पेशकशों के साथ स्टार्टअप्स के लिए 03 लाख रुपये का सीड फंड प्रदान कर रहा है। इनोवेशन मिशन पंजाब के आशीष मेथा ने स्टार्टअप परिदृश्य को आकार देने एवं यूनिवर्सिटी स्टार्टअप को विभिन्न तरीकों से मदद करने में आई.एम पंजाब की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इनोवेशन मिशन पंजाब स्टार्टअप को बढ़ावा देने, सुविधाओं को मजबूत करने और संसाधनों को बढ़ाने से संबंधित सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं को पंजाब में पेश कर रहा है! साथ ही साथ उद्यमियों को हर स्तर पर आवश्यक सहायता प्रदान भी कर रहा है। अपनी उद्यमिता यात्रा पर चर्चा करते हुए यू एंगेज के संस्थापक समीर शर्मा ने प्रतिभागियों का उद्यमशीलता ब्लूप्रिंट के माध्यम से मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उद्यमिता में अक्सर कई चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ता है। वापस लौटने, असफलताओं से सीखने और बदलती परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की क्षमता दीर्घकालिक सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। डॉ. हितेश शर्मा, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आईकेजी-पीटीयू ने कहा कि यूनिवर्सिटी रिसर्च एवं इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर रहा है और शिक्षा जगत से व्यापार जगत तक ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करके स्टार्टअप को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इनोवेशन मिशन पंजाब एवं पंजाब स्टार्टअप सेल की टीमों ने यूनिवर्सिटी के टाटा इनोवेशन सेंटर का भी दौरा किया और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित बुनियादी ढांचे की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. नीलकंठ ग्रोवर, प्रमुख, बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर, इंजीनियर सुशोभितवीर सिंह, प्रबंधक, इन्क्यूबेशन सेंटर एवं डॉ. मृगेंद्र सिंह बेदी, समन्वयक, बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर उपस्थित रहे!

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar