(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की छात्रा का चयन हुआ भारतीय टीम के लिए हुआ






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की मान्या रल्हन ने 3 से 9 जनवरी 2024 तक हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। अब वह मिक्स डबल्स में रैंक 1 और गर्ल्स डबल्स में भारत में 4 स्थान पर आ गई है। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की मान्या रल्हन पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है, जो भारत का प्रतिनिधित्व विदेश में करेगी। वह क्रमशः हार्लेम और बर्लिन में डच जूनियर इंटरनेशनल और जर्मन जूनियर इंटरनेशनल  ग्रैंड प्रिक्स में भारतीय दल की सदस्य बनकर अपने माता-पिता, विद्यालय और देश का नाम रोशन करेगी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम, सिविल लाइन, जालंधर द्वारा उसे सम्मान के रूप में 31000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने तथा विद्यालय के खेल विभाग के अध्यापक संजीव ने ने मान्या की इस अभूतपूर्वक सफलता पर उसे तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar