(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

एच.एम.वी. ने जीता सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का खिताब






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने प्रतिष्ठित मासिक मैगकाीन एकेडेमिक इनसाइट्स द्वारा करवाए गए सर्वे में आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स का सर्वश्रेष्ठ कालेज होने का खिताब जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और जीत दर्ज कर ली है। इस खिताब के साथ ही एचएमवी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन गया है। इस प्राप्ति का श्रेय प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व तथा पूरी फैकल्टी के समर्पण को जाता है। अपना आभार प्रकट करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीएवी कॉलेज प्रबंधकत्र्री समिति तथा लोकल एडवाइजरी कमेटी के सभी सदस्यों का उनकी निरंतर स्पोर्ट के लिए धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया व सभी विभागाध्यक्षों के प्रयासों की भी सराहना की जिन्होंने इस सफलता में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़, आईएएस(रिटा.) व लोकल एडवाइजरी कमेटी के प्रधान जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद की अगुवाई में एच.एम.वी. सफलता के नए आयाम स्थापित करता जाएगा। इस अवसर पर जस्टिस सूद ने प्राचार्या डॉ. सरीन का अभिनंदन किया तथा कहा कि उनकी देखरेख में एचएमवी नए शिखर की प्राप्ति करेगा। एचएमवी परिवार के सदस्यों ने इस अवसर पर गर्व का अनुभव करते हुए कहा कि वह प्रत्येक चैलेंज का मुकाबला दृढ़ता से करेंगे तथा अपने संस्थान को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar