(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन | मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रेस अप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन | श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ |

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने अपाहिज आश्रम के बच्चों के साथ मनाई लोहड़ी






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एनएसएस कैंप 'संस्पंदन' के चौथे दिन विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ अपाहिज आश्रम के बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई वहां दूसरी तरफ कॉलेज में भी लोहड़ी की धूम मचाई। कॉलेज में ढोल की थाप पर एनएसएस विंग के विद्यार्थियों ने लोहड़ी मनाते हुए सभी को लोहड़ी की बधाई दी तथा मूंगफली रेवड़ियां बांटी। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी कि उनके जीवन में सुखों की स्निग्धता तथा गर्माहट बनी रहे तथा वह अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़े। एनएसएस विंग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे जनकल्याणकारी कार्यों में तन्मयता के साथ लगे हुए हैं निश्चित रूप से वे भविष्य में भी देश की प्रगति में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अपने जीवन को सार्थक करेंगे। कैंप की चौथे दिन टेक्निकल सेशन में डिजाइन विभाग की अध्यक्ष डॉ रजनी गुप्ता ने 'सस्टेनेबल फैशन' पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फैशन को अपनाते हुए भी इस क्षेत्र में हम सस्टेनेबिलिटी का भी ध्यान रख सकते हैं। आज के टाइम पर फैशन इंडस्ट्री इस प्लेनेट को प्रदूषित करने वाली दूसरी बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है, उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि एक टीशर्ट बनाने के लिए 20,000 लीटर पानी का प्रयोग होता है और वेस्ट कपड़ों की भरमार के कारण धरती के उर्वरता को भी कम कर रहे हैं उन्होंने कहा कोई भी नया कपड़ा खरीदने से पहले हमें सोचना चाहिए कि क्या हमें इसकी जरूरत है? क्या हम दूसरी बार इसका प्रयोग कर सकते हैं ?क्या इसको रीसाइकल किया जा सकता है? तभी वह उसे खरीदें। टेक्निकल सेशन के दूसरे सत्र में ग्रीन स्पैरो प्रोजेक्ट जालंधर की फाउंडर एवं सरदार अजीत सिंह फाऊंडेशन सोसायटी जालंधर की अध्यक्ष मैडम रमनप्रीत कौर उपस्थित हुई उन्होंने 'एल्कोहोलिज्म एंड ड्रग्स मैनेस इन पंजाब' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम अब भी नशे के खतरे को समझते हुए सावधान न हुए तो आने वाले समय में हम अपना भविष्य तो खराब कर ही रहे हैं साथ ही साथ अपने प्रदेश और देश के लिए भी हम मुश्किल का कारण बन सकते हैं, अपाहिज आश्रम में एनएसएस कैंप के विद्यार्थियों ने मूंगफली, रेवड़िया,गचक तथा और भी खाने-पीने का सामान उन बच्चों में बांटा। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कैंप के चौथे दिन की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव एवं अन्य सदस्यों दीपितेश, मैडम स्वांति साहिल महेय एवं कुंज के प्रयासों की भी भरपूर सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar