(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

के.एम.वी. प्रदान कर रहा है स्किल डेवलपमेंट पर आधारित इलेक्टिव सब्जेक्टस के साथ बी.ए.






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत और ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई पहलकदमी करते हुए खास विशेषता के साथ 21वीं सदी की की मांगों और रोज़गार अनुसार कौशल प्रदान करती शिक्षा को बढ़ावा देते हुए वोकेशनल कंपोनेंट के साथ बी.ए. प्रदान करता है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत संस्था के द्वारा एक और स्टूडेंट ओरिएंटेड प्रयत्न किया गया है जिसके अनुसार ह्यूमैनिटीज़ में अन्य विषयों के साथ छात्राएं स्किल डेवलपमेंट पर आधारित किसी एक विषय को चुन सकती हैं. बी.ए. में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्रामों :- टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑफिस मैनेजमेंट, विजुअल कम्युनिकेशन तथा न्यूट्रिशन एंड वैलनेस की शुरुआत की गई है. इस प्रोग्राम की विशेषता यह है कि यह प्रैक्टिकल कॉम्पोनेंट तथा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पर ध्यान देने के साथ मल्टी डिसीप्लिनरी शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है। इस प्रोग्राम में दाखिला लेने वाली वाले छात्राएं बी.ए. में वोकेशनल विषयों का विकल्प चुन सकती हैं, जिनका पाठ्यक्रम उद्योगिक विशेषज्ञों द्वारा वर्तमान उद्योग की ज़रुरतों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है क्योंकि उद्योग पाठ्यक्रम सामग्री को डिज़ाइन और अपडेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह छात्राओं को नियमित विशेषज्ञ संवाद, वर्कशॉपस, इंडस्ट्री अकैडमीया मीटिंग का आदि के माध्यम से उद्योग के संपर्क में आने के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है जहां विद्यार्थी एवं फैकल्टी सदस्य उद्योग विशेषज्ञों के साथ बातचीत करते हैं। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कथा प्रोजेक्टस इस बी.ए. कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं जहां विद्यार्थी वास्तविक कामकाजी माहौल में काम करते हैं और पढ़ाई के दौरान ही कार्य अनुभव प्राप्त करते हैं। उद्योग में प्रशिक्षित छात्राओं को अर्न व्हाईल लर्न के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं, जहां वे अपने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त कार्य अनुभव के अलावा कमाई भी कर सकती हैं। विशेष सुविधा के साथ बी.ए का उद्देश्य परिणाम-आधारित कौशल प्रशिक्षण है जहां छात्राएँ उद्योग के लिए तैयार हो जाती हैं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने पर नौकरी-बाज़ार में शामिल हो जाती हैं। अंत में उन्होंने आशा करते हुए कहा कि कन्या महां विद्यालय की यह पहल निश्चित रूप से छात्राओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar