(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

डिप्स के छात्र प्रथमप्रीत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर की छात्रा हरिद्या शर्मा ने बनाए दो विश्व रिकॉर्ड | दोआबा कॉलिजिएट सी.सैक. स्कूल के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन | आई.के.जी पी.टी.यू में बिजनेस स्टार्ट-अप के लिए कौशल विकास विषय पर एफ.डी.पी 13 मई को | सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने मतदान जागरूकता का दिया सन्देश |

एचएमवी में शार्ट टर्म कोर्स इकोफ्रेंडली लाइफस्टाइल का हुआ समापन






जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कैमिस्ट्री की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में ‘इको फ्रैंडली लाइफस्टाइल विषय’ पर 30 घंटे का वैल्यू एडिड शार्ट टर्म कोर्स चलाया गया था। कोर्स इंचार्ज दीपशिखा विभागाध्यक्षा कैमिस्ट्री विभाग ने बताया कि कोर्स में थ्योरी व प्रैक्टिकल को शामिल किया गया था। कोर्स में उन पक्षों पर जोर दिया गया जो हमारे लाइफस्टाइल के माध्यम से हमारी सेहत व वातावरण को प्रभावित करते हैं। कोर्स का उद्देश्य छात्राओं को प्रेरित करना था कि वह स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाएं जिससे वातावरण को कम से कम नुक्सान हो। कोर्स के पाठ्यक्रम में मानव सेहत पर वातावरण के कुप्रभाव, वातावरण की सुरक्षा, सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम, फूड एडल्ट्रेशन, सस्टेनेबल फैशन तथा इसकी महत्ता आदि शामिल थे। छात्राओं को पीने के पानी की गुणवत्ता चैक करने तथा आम खाने की वस्तुओं जैसे शहद, घी, हल्दी आदि में एडल्ट्रेशन जांचने की ट्रेनिंग भी दी गई। एचएमवी स्किल कोर्स हब इंचार्ज बीनू गुप्ता ने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से छात्राओं को रिड्यूस, रीसाइकल तथा रीयूज के प्रति प्रेरित किया गया है। इस कोर्स से 10 छात्राएं लाभान्वित हुईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कोर्स की सफलता पर सभी को बधाई दी। अध्यापक इंचार्ज दीपशिखा व तान्या भी उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar