(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

केंद्र सरकार ने 2021 में ही बंद कर दी थी मेगा फूड पार्क योजना






सांसद सुशील कुमार रिंकू के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में हुआ खुलासा कि 13 साल में पंजाब में सिर्फ तीन प्रोजेक्ट ही आए

जालंधर (अरोड़ा) :- एक तरफ जहां फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के तहत मेगा फूड पार्क स्थापित करके किसानों को खुशहाल बनाने के दावे केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू द्वारा संसद में उठाए गए सवाल में नया ही खुलासा हुआ है जिसमें केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि मेगा फूड पार्क स्थापित करने की स्कीम 2021 में ही स्थगित कर दी गई थी। सांसद रिंकू ने लोकसभा में यह प्रश्न रखा था कि मेगा फूड पार्क स्कीम के तहत केंद्र सरकार की तरफ से कितने प्रोजेक्ट पास किया जा रहे हैं और इनमें से पंजाब में कितने प्रोजेक्ट आ रहे हैं और यह प्रोजेक्ट कब तक शुरू हो जाएंगे? इसके जवाब में केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री ने कहा है कि यह स्कीम 2008 में शुरू हुई थी और इसे 2021 में बंद कर दिया गया और इस स्कीम के तहत सरकार ने 41 मेगा फूड पार्क मंजूर किए थे जिसमें से 24 प्रोजेक्ट चल रहे हैं और 17 प्रकियाधीन हैं। इसमें से पंजाब के लिए तीन प्रस्ताव मंजूर हुए थे जिसमें से दो प्रोजेक्ट फाजिल्का व कपूरथला में शुरू हो चुके हैं जबकि एक मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट लुधियाना में निर्माण अधीन है। रिंकू ने कहा कि पंजाब एक खेती प्रधान राज्य है और यहां किसने की जिंदगी बदलने के लिए मेगा फूड पार्क जैसे प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित हो सकते हैं लेकिन दुख की बात यह है कि पिछले 13 साल में केंद्र सरकार ने इस खेती प्रधान राज्य को सिर्फ तीन मेगा फूड पार्क ही दिए जिनमें से एक अभी तक शुरू ही नहीं हो सका। साथ ही 2021 में इस महत्वपूर्ण स्कीम को बंद कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि इस तरह की किसान हितैषी स्कीम को पुन शुरू किया जाए और राज्य में ज्यादा से ज्यादा मेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क लगाए जाएं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar