(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर ने 'स्पार्क' मेले में की सक्रिय एवं प्रभावी प्रतिभागिता






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर का आगाज़ गुरु शिष्य परंपरा से हुआ था;आज वह अधुनातन बहुआयामी एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों को चलाने वाली विशेष संस्था के रूप में स्थापित हो चुका है। जिला प्रशासन जालंधर द्वारा प्रतिवर्ष SPARK (sports and career awareness festival) का आयोजन दसवीं से लेकर बारहवीं तक शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए किया जाता है ताकि वे अपनी रुचि के अनुसार अपने आजीविका के चुनाव में दिशा निर्देश लेते हुए सही राह पर आगे बढ़ सके।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज आठवीं बार 'स्पार्क' मेले में भाग ले रहा है क्योंकि हमें लगता है कि दसवीं से बारहवीं तक का समय विद्यार्थियों के लिए काफी दुविधा भरा और संवेदनशील होता है विद्यार्थी न तो अपनी रुचि के अनुसार सही प्रोफ़ेशन को चुन पाते हैं और न ही उनको कहीं से सही मार्गदर्शन मिलता है जिस वजह से इस उम्र में लिया गया एक गलत निर्णय उनकी पूरी जिंदगी की दशा और दिशा को ही बदल देता है। डॉ ढींगरा ने कहा कि डॉ सुप्रीत तलवाड़ एवं डॉ मोनिका अरोड़ा के निर्देशन में कॉलेज वहां पर स्टाल लगा रहा है जिसमें वे विद्यार्थियों को परफोर्मिंग आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन और विजुअल आर्ट्स, फिजियोथैरेपी, बीवाॅक डाटा साइंस, ई-कॉमर्स एंड डिजिटल मार्केटिंग, साउंड टेक्नोलॉजी, ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी, हेल्थकेयर मैनेजमेंट, एमवाॅक थिएटर एंड टीवी प्रोडक्शन, ई-कॉमर्स आदि विभिन्न पाठ्यक्रमों की न केवल बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया बल्कि इस क्षेत्र में प्लेसमेंट के उपलब्ध अवसरों के बारे में भी विद्यार्थियों को सटीक जानकारी दी गई ताकि वे अपनी आजीविका के चुनाव के लिए सही निर्णय ले सके और एक खुशहाल जिंदगी जी सकने में समर्थ हो सके।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar