(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

पिम्स में विश्व एड्स दिवस मनाया






जालंधर (मक्कड़) :- पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज (पिम्स) में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर मेडिसन विभाग के प्रोफेसर एंड हेड डा. एन.एस नेकी, रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह, एग्जेक्टिव डायरेक्टर डा. कंवलजीत सिंह, डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा, डीन एकेडमिक डा. एच.के चीमा, चमड़ी रोग विभाग के प्रमुख डा. आरएल बस्सन, कम्युनिटी विभाग के प्रमुख डा. गुरप्रीत नंदा ने लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर रेजिडेंट डायरेक्टर श्री अमित सिंह ने कहा कि विश्व एड्स दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी लोगों को जागरुक किया गया। इस साल का थीम है लेट कम्यूनिटीस लीड। एड्स को जड़ से खत्म करने के लिए समाज की मदद लेनी है। लोग एचआईवी एड्स का नाम तक नहीं लेना चाहते खासकर महिलाएं। आज समय की जरूरत है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को इसके बारे में जागरुक होने की जरूरत है। यदि इसका समय पर इलाज ना किया जाए तो व्यक्ति की जान तक जा सकती है। पिम्स हमेशा मरीजों को जागरुक करने के लिए आगे रहता है क्योंकि जागरुकता से ही होने वाली बिमारियों से बचा जा सकता है। पिम्स में रियायती दरों पर लोगों का इलाज किया जा रहा है। लोगों को  नियमित रूप से अपना चेकअप जरूर करवाना चाहिए। एग्जेक्टिव डायरेक्टर डा. कंवलजीत सिंह ने कहा कि लोगों में कई तरह की भ्रांतियां है। उसी को दूर करने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने 2030 तक एचआईवी एड्स को खत्म करने का लक्ष्ण निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि एड्स प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है और इस संक्रमण से अन्य बिमारियों को भी न्यौता दैता है। एचआईवी एड्स दूषित रक्त चढाने से, संक्रमित इंजेक्शन या सूई लगाने से या असुरक्षित यौन संबंध बनाने से फैलता है। डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत में लगभग 26 लाख लोग एड्स से पीडित है। उन्होंने कहा कि अक्सर लोगों में धारणा है कि एड्स एक छुआछूत की बिमारी है एक दूसरे से हाथ मिलाने से, एक साथ खाना खाने से या एक ही तौलिये के इस्तेमाल से एक से दूसरे को होती है, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। एड्स पीड़ित व्यक्ति आम व्यक्ति की तरह रह सकता है। समाज को ऐसे लोगों को अपनाना चाहिए औऱ मदद करनी चाहिए। ऐसेलोगों को भी समाज में आम लोगों की तरह रहने का अधिकार है। पिम्स में भी एआरटी सेंटर है जहां पर एड्स पीडित लोगों का फ्री इलाज किया जाता है। इस अवसर पर मेडिसन विभाग के डा. भवनीत कौर, डा. कुसुम बाली, डा, एस.के शर्मा, डा. जसविंदर कौर, डा. तरुणदीप सिंह, डा. एच एल काजल, डा. जसलीन इस अवसर पर मौजूद थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar