(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

उत्तराखंड में एली एन के महेंद्रू गवर्नर द्वारा सम्मानित






एलायंस साइंस क्विज चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 सम्पन्न

जालंधर (अरोड़ा) :- एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लबस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 179N की महती योजना, एलायंस साइंस क्विज चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 का अंतिम सेलेकशन राउंड (ओरल किवज) द्वारा आज दिनांक 27/11/2023 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर, हरिद्वार ( उत्तराखंड) के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जूनियर ग्रुप में शिवडेल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों अभिनन्दन गुप्ता और आरव पटेल एवं डी पी एस रानीपुर के छात्रों आरया मंडल और प्रत्यूष  मंडल  संयुक्त विजेता (प्रथम ) तथा सीनियर वर्ग में डी पी एस रानीपुर के ही छात्र कार्तिक गुप्ता और आयुष बर्दिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को, कैश प्राइज, शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एली अविनाश ओहरी पी आई पी और एली एन के महेंद्रू  इंटरनेशनल कोर्डिनेटर चेयरपर्सन गेस्ट आफ आनर ने  साइंस क्विज आयोजन, इसका उद्देश्य आदि पर विस्तार से चर्चा की। अलंकरण समारोह की अध्यक्षता एली  एस आर गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने की। विशेष सहयोग एली अरूण दादू , एली सुखपाल सिंह राना, एली विदेश गुप्ता, एली जगदीश लाल पाहवा, एली चंद्रकान्ता सिंघल, एली राज कुमार चौहान, एली कुलभूषण सक्सेना आदि का रहा।

साइंस क्विज मास्टर की भूमिका रूड़की विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एली डाक्टर रजत अग्रवाल और उनकी टीम ने निभाई। इस आयोजन को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के प्राचार्य डॉ विजयपाल सिंह , अध्यापकों , कर्मचारियों आदि का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साइंस क्विज चैंपियनशिप 2023  में हरिद्वार जिले की 23 स्कूलों से जूनियर ग्रुप की 35 टीमों और सीनियर वर्ग की 27 टीमो ने भाग लिया। बच्चों के स्कूल टीचर एवं अभिभावक आदि भी मौजूद थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar