(Date : 07/May/2424)

(Date : 07/May/2424)

भारत-घाना संयुक्त व्यापार समिति का चौथा सत्र अकरा में सम्प न्नर | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਮੁਕੰਮਲ ਹੋਣ ਕਿਨਾਰੇ | लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीटी ग्रुप और स्वीप जालंधर ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया | सीटी ग्रुप ने कंपनी बाग, अमृतसर में WOW-वीकेंड वेलनेस की सफलतापूर्वक मेजबानी की | डिप्स के छात्र प्रथमप्रीत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक |

आई.के.जी पी.टी.यू ने पी.आर.सी.आई के साथ औद्योगिक-अकादमिक साझेदारी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए






जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, जालंधर-कपूरथला ने उद्योगिक-अकादमिक साझेदारी के लिए पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) के चंडीगढ़ चैप्टर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत अब पी.आर.सी.आई यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के लिए यंग कम्युनिकेटर्स क्लब का चैप्टर स्थापित करेगा। एमओयू पर आई.के.जी पी.टी.यू के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा ने एवं पी.आर.सी.आई के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह ने हस्ताक्षर किए। यह करार  आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल एवं पीआरसीआई के उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष विवेक अत्रे, पूर्व आई.ए.एस के नेतृत्व में हुआ! यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा इसमें कोऑर्डिनेटर की भूमिका में रहे। रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने इंडस्ट्री नेटवर्किंग के जरिये उद्योग क्षेत्र में आवश्यक नए कौशल से जुडी जानकारियां छात्रों के लिए मुहैया करवाने के लिए पीआरसीआई के प्रयासों की सराहना की। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को पेशेवर ज्ञान एवं प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए ऐसी एक्सपर्ट बॉडीज की अकादमिक क्षेत्र में खास जरूरत है! चरणजीत सिंह ने बताया कि संचार प्रौद्योगिकी में तेजी से बदलाव के लिए उद्योग विशेषज्ञों के साथ ज्ञान साझा करने के माध्यम से छात्रों एवं संकाय के कौशल बढ़ाने की आवश्यकता है, जो संभावित इंटर्नशिप एवं नौकरियों के लिए उद्योग के साथ नेटवर्किंग में भी उनकी मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि पीआरसीआई देश भर में 55 इकाइयों वाला एक शीर्ष राष्ट्रीय संस्थान है! यह कई साल से जनसंपर्क, पत्रकारिता एवं मीडिया से जुड़े व्यावसायिक अभ्यास में नए कौशल और तकनीक से विद्यार्थियों एवं पेशेवर लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है! विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में यंग कम्युनिकेटर्स क्लब स्थापित करके विद्यार्थियों में संचार को बढ़ाने, उनकी जिज्ञासाओं को शांत करने एवं उन्हें प्रैक्टिकल कार्य योग्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं! इस कार्यक्रम में पंजाब यूनिवर्सिटी लॉ डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. देवेन्द्र सिंह, यूनिवर्सिटी की पूर्व चेयरपर्सन एवं डीन एलुमनी डॉ. दीप्ति गुप्ता, पीआरसीआई चैप्टर के सचिव सुदीप रावत और अमनदीप सिंह भी शामिल हुए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar