(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

के.एम.वी. द्वारा सी.एस.आई.आर.-यू.जी.सी. नेट कोचिंग कक्षाओं की सफलतापूर्वक शुरुआत






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ सदा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए कार्य किए जाते रहते हैं. इस ही श्रृंखला में विद्यालय के सेंटर फॉर कॉम्पिटेटिव एग्ज़ाम्स की ओर से सी.एस.आई.आर.- यू.जी.सी. नेट की कोचिंग कक्षाओं की विद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक शुरुआत की गई है. विभिन्न स्ट्रीम्स में पोस्ट ग्रेजुएशन स्टार की शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को सी.एस.आई.आर.-यू.जी.सी. नेट परीक्षा के लिए उचित मार्गदर्शन एवं ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें  इस परीक्षा के लिए निरंतरता के महत्व को दर्शना इन कक्षाओं का विशेष उद्देश्य है. विभिन्न विभागों से अनुभवी प्राध्यापक छात्राओं को समय-समय पर सकारात्मक माहौल प्रदान करते हुए इस परीक्षा के लिए ज़रूरी ज्ञान सांझा करते हैं तथा छात्राओं की प्रतिक्रिया के अनुसार मॉडल्स में ज़रूरी बदलाव किए जाते हैं ताकि निर्धारित लक्षयों की आपूर्ति की जा सके. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इन विशेष कक्षाओं की सफलतापूर्वक शुरुआत पर आयोजक मंडल को मुबारकबाद देते हुए छात्राओं को इस प्रयास में से बढ़-चढ़ कर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया. उल्लेखनीय है कि इन कोचिंग कक्षाओं में जनरल अवेयरनेस के बारे में डॉ. सबीना बत्रा, पालिटी के बारे में डॉ. इकबाल सिंह, कंप्रीहेंशन के बारे में हरप्रीत, रीज़निंग के बारे में पूनम जयरथ तथा यासमीन, लाइफ साइंसेज के बारे में डॉ. अर्चना सैनी, लिप्सा दहल, निशा तथा सुश्री शाईना शर्मा, केमिस्ट्री के लिए अवजोत, आस्था तथा डॉ. प्रदीप, फिज़िक्स के लिए डॉ. ज्योति तथा डॉ. हरलीन, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड के लिए श्रीमती आनंद प्रभा, गणित के लिए डॉ. मोनिका तथा पंजाबी के लिए संदीप तथा मनजिंदर  को छात्राओं को जानकारी प्रदान करने का जिम्मा दिया गया है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar