(Date : 08/May/2424)

(Date : 08/May/2424)

हल्का फिल्लौर के गढ़ा रोड में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | नॉर्थ हल्के के किशनपुरा और संतोखपुरा में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन | राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने मसूरी में तंजानिया के अधिकारियों के लिए सार्वजनिक कार्यों की परियोजना और जोखिम प्रबंधन पर दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया | मां के समर्पण बलिदान को डिप्स के विद्यार्थियों ने किया नमन | सीटी यूनिवर्सिटी में पिटारा प्रीमियर नाइट्स का आयोजन |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के दीवाली मेले में दिखी विद्यार्थियों की कलात्मकता, रचनात्मकता एवं कड़ी मेहनत






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन, पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइन आर्ट्स एवं पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन मेकओवर द्वारा दीवाली मेले का शानदार आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल (IAS) की धर्मपत्नी डॉक्टर प्रीत कंवल उपस्थित हुई, डॉक्टर प्रीत कंवल एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर की विशेषज्ञ है वे न केवल रेड क्रॉस सोसायटी जालंधर एवं वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल की अध्यक्ष हैं बल्कि वे स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन की एवं जिमखाना क्लब की उपाध्यक्ष भी है।

प्राचार्य डॉक्टर नीरजा ढींगरा ने डॉक्टर प्रीत कंवल का अभिनंदन करते हुए कहा कि दीवाली मेले पर इनका आना हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों को  प्रोत्साहित करने वाला है, इतनी छोटी उम्र में जिन उपलब्धियां को इन्होंने प्राप्त किया है वह वास्तव में हमारे विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ाने वाली भी है एवं उनको प्रेरणा देने वाली भी है। डॉक्टर प्रीत कंवल ने दीवाली मेले के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा लगता है जैसे एपीजे कॉलेज में कला का सागर उमड़ रहा है विद्यार्थियों ने तरह-तरह के जितने भी स्टालज़ लगाए हैं उसमें उनकी गहरी समझ,नयापन झलकता है, विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कलाकृति इस दीवाली मेले में प्रदर्शित की है जो वास्तव में सराहनीय है।

इस दीवाली मेले में विद्यार्थियों ने कलात्मक फर्नीचर,दीवाली प्लैटरज़, हैंडमेड कलीदार कुर्ता, बंजारा एवं हाथ प्रिंटेड बैग्स, हैंड मेड ज्वेलरी, फंकी कैनवस,कुशन कवर,रनिंग फैब्रिक, टाइ एंड डाई एवं हैंड पेंटेड दुपट्टे,लघु चित्र, स्टोन पेंटिंग्स, टेरोकोटा ,स्टोन पेंटिंग्स,थ्रेड म्यूरल्स, टैपेस्ट्रीज एवं खाने पीने के विभिन्न स्टॉल्स लगाए जो की दर्शकों के आकर्षण का मुख्य  केंद्र रहे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दीवाली मेले के सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए डिजाइन विभाग, फाइन आर्ट्स विभाग एवं फैशन मेकओवर विभाग के सभी प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों की कला को उभारने में सहायक बने रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar