(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन | मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रेस अप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन | श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ |

एच.एम.वी. में 92वें दीक्षांत समारोह का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :-   हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में सेशन 2021-22 की छात्राओं के लिए 92वां दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि सुशील रिंकु, लोकसभा सदस्य, विशिष्टातिथि डॉ. नीलिमा जैरथ, महानिदेशक पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला, विशेष अतिथि डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के वाइस प्रेजिडेंट तथा लोकल एडवाइकारी कमेटी चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद तथा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा ज्ञान व प्रकाश की प्रतीक ज्योति प्रजवलन व डीएवी गान द्वारा हुआ। इस भव्य दीक्षांत समारोह में कुल 838 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं जिसमें 81 रोल आफ ऑनर भी शामिल रहे।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने 97 वर्षीय नवयुवा एचएमवी की शानदार उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जहां अकादमिक स्तर पर 106 सर्वप्रथम, 42 द्वितीय व 64 तृतीय स्थान प्राप्त किए वहीं स्पोट्र्स के क्षेत्र में हरमिलन बैंस जैसी छात्राएं इसकी आन बान शान है। जिन्होंने हाल ही में एशियन गेम्स में दो रजत पदक प्राप्त किए हैं। अपने अध्यक्षीय भाषण में सुशील रिंकू ने डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी कि उन्हें ऐसी प्रतिष्ठित संस्था से यह विशेष अवसर प्राप्त हुआ है। बेटियों के प्रति विशेष संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें परिवार की धुरी बताया व जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर सुशील रिंकू जी ने कालेज के कम्प्यूटर विभाग के विकास के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट की भी घोषणा की। डॉ. नीलिमा जैरथ ने छात्राओं को परिश्रमी बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत ही सफलता का प्रथम मूलमंत्र है। सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। उन्होंने दीक्षांत समारोह को शुभारंभ दिवस कहा जहां से छात्राओं की नई जिंदगी शुरू होती है।

जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने अंदर आत्मविश्वास भरने तथा फिर उसे सकारात्मक ऊर्जा में बदलने का संदेश दिया। समाज में अपने कत्र्तव्यों को निभाते हुए आदर्श नागरिक बनने की शपथ के साथ ही दीक्षांत समारोह का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिसमें नृत्य विभाग द्वारा कृष्ण-वंदना नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सुंदर समा बांधा। इस अवसर पर  सुधीर शर्मा, अजय गोस्वामी, अशोक परूथी, एसपी सहदेव, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. संजीव सूद, प्रिंसिपल किरनजीत कौर और शिल्पी गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. रमनीता सैनी शारदा व डॉ. आशमीन कौर ने किया। कनवोकेशन की इंचार्ज डॉ. शालू बत्तरा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। डॉ. जीवन देवी इस कानवोकेश की सह-इंचार्ज रहीं। इस मौके पर सभी फैकल्टी सदस्य, सुप्रिटेंडेंटस पंकज ज्योति, लखविंदर सिंह, रवि मैनी व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar