(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

जालंधर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निगम चुनावों संबंधी संबंधी इतराज का ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर को दिया






आप कांग्रेस के भ्रष्ट गठजोड़ के खिलाफ जालंधर शहर के 85 वार्डों के 728 बूथ और 6 लाख से ज्यादा मतदाताओं की आवाज बुलंद करेगी भाजपा-सुशील शर्मा

भाजपा हर प्रकार से चुनावों के लिए तैयार बस प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाये

जालंधर (अरोड़ा) :- भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निगम चुनावों संबंधी वोटर लिस्ट में शोध करने हेतु डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी, पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, अमरजीत सिंह गोल्डी, उपप्रधान दविंद्र भारद्वाज, दिनेश मल्होत्रा, मदन लाल, आदि उपस्थित थे। उन्होंने इस ज्ञापन में आगामी नगर निगम चुनावों के 85 वार्डों के 728 बूथ और 6लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए तैयार की गई वार्डों की मतदाता सूची के 25 से ज्यादा वार्डों के पुनर्निरक्षण और उसमे खामियों में जिसमें जैसे कई इलाकों में दस हजार से ज्यादा वोट तो कुछ इलाकों में करीब पच्चीस सौ से ज्यादा वोट हैं। इसके अलावा कई क्षेत्र वार्डों के जातीय समीकरण के हिसाब से आरक्षित नहीं हैं। इसके अलावा 85 वार्डों के इलाके 12 हजार से ज्यादा वोट वाले और कई वार्ड मात्र क़रीब 2300 वोट वाले वार्ड हैं, उन्हें भी ठीक कराना है क्योंकि यह सभी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं। इतना ही नही चुनाव आयोग के निर्देश के उल्ट 85 वार्ड मे दर्जनों बूथ 2 हज़ार व 1500 वोट के है।जिसके खिलाफ भी इतराज़ दर्ज करवाया गया है। इसके साथ साथ उद्धारण के तौर पर जालंधर हाईट्स का मतदान केन्द्र जो इलाके से करीब दो किलोमीटर दूर है। उन्हे भी नजदीक चुनाव आयोग के नियम अनुसार दुरस्त करने की अपील की गयी है।इसके साथ-साथ सैकड़ों बूथों की मतदान सूचियो के मतदान केंद्रों को वोटरो के घर मोहल्ले बता कर मतदान सूची छापी गयी है।जिसकी वजह से सैंकड़ों सूचियो मे मतदाताओ के घर मोहल्ले ही पता नही चल रहे। जिसकी वजह से हजारों लोगो को अपने वोट नही मिलेगे।इसलिए हर मतदाता का नाम, पता एवं एरिया का नाम स्पष्ट अंकित होना चाहिए। इसके साथ कई मोहल्ले व इलाके के सभी वोट किसी भी वार्ड मे नही मिल रहे। उसकी एक उदाहरण नॉर्थ हल्के की गुप्ता कॉलोनी जिसको पूरी तरह से नजरंदाज कर दिया गया है। क्यूकी गुप्ता कॉलोनी व उसके साथ लगते कुछ इलाके के लोगो की वोटे किसी भी वार्ड मे नहीं है। जिसे दुबारा लिस्ट में शामिल किया जाए। सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव चाहती है जिसके लिए पार्टी पूरी तरह वचनबद्ध है। इसलिए भाजपा हर प्रकार से चुनावों के लिए तैयार बस प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाये।उन्होंने कहा कि इस शोध संबंधी चुनाव आयोग को भी प्रति भेज दी गई है। अंत मे सुशील शर्मा ने बताया की भाजपा आप कांग्रेस के भ्रष्ट गठजोड़ के खिलाफ जालंधर शहर के 85 वार्डों के 728 बूथ और 6लाख से ज्यादा मतदाताओं की आवाज बुलंद करेगी क्यूकी स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट मे करीब एक हज़ार करोड़ का घोटाला करने वाली कांग्रस के नेताओ को हर प्रकार से बचाने का काम आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar