(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

के.एम.वी. की कराटे टीम का इंटर-कॉलेज कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन






ढेरों मेडल जीत कर विद्यालय को किया गौरवान्वित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की कराटे टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज कराटे चैंपियनशिप में ढेरों मेडल जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. इस चैंपियनशिप के अंतर्गत व्यक्तिगत मुकाबलों में 54 किलोग्राम वज़न की श्रेणी में से शगुन ठाकुर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. 68 किलोग्राम तथा 68+ किलोग्राम वज़न की श्रेणी में से ज्वाला एवं कलदीप कौर ने ब्रोंज मेडल हासिल किया.  इसके साथ ही काटा ग्रुप प्रतियोगिता में में से हर्षिता, शगुन ठाकुर एवं मनप्रीत कौर भी सिल्वर मेडल की हकदार बनी. इसके अलावा कुमाइट ग्रुप फाइट प्रतियोगिता में से शगुन ठाकुर, हर्षिता, मनप्रीत कौर तथा अमनदीप कौर ने ब्रोंज़ मेडल अपने नाम करवाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सफलता पर सभी खिलाड़ी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया और साथ ही बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी सदा महत्व दिया जाता है. संस्था के द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, रहन-सहन, खान-पान, ट्रांसपोर्टेशन, खुले प्लेग्राउंडज़, हेल्थ क्लब, स्टेट- ऑफ़-दि-आर्ट जिम्नेज़ियम आदि जैसी सुविधाएं उनकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मददगार साबित होती हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए डॉ. दविंदर सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग, मनप्रीत कौर तथा कोच सुनील कुमार के द्वारा  खिलाड़ियों को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar