(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

डेविएट के 08 विध्यार्थियों का मल्टीनेशनल कंपनी ग्रेबी रिसर्च लिमिटिड में 7.00 लाख के वार्षिक पैकेज पे चयन






डिग्री पूर्ण होने से एक  वर्ष पहले हि कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव  कर किया चयन

जालंधर (अरोड़ा) :- डेविएट के विभिन्न विभागों के 08 विध्यार्थियों को 7.00 लाख के पैकेज में मल्टीनेशनल कम्पनी ग्रेबी रिसर्च लिमिटिड के लिए चुना गया। ग्रेबी प्रमुख रूप से दूरसंचार, सेमीकंडक्टर, ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर, रसायन, जैव प्रौद्योगिकी, नेटवर्किंग, सामग्री विज्ञान और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में काम करती है। चयनित विध्यार्थियों ने बताया कि कंपनी में उनका पद सॉफ्टवेयर डेवलपर और रीसर्च एनालिस्ट का होगा।उनका कार्य होगा कि उच्च  टेक्नोलॉजीज पर सर्च और इंवेंटर्स के साथ कंसल्ट करके पेटेंट्स फाइल करना। चुने गए छात्रों में नेहा, स्नेहा साक्षी, जागृति पराशर, जीनस प्रीत कौर, ध्रुव गुप्ता, गुरमनजीत कौर, दीक्षा और करण भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव की तैयारी पहले से ही शुरू कर ली थी और उनके द्वारा कंपनी की जरूरतों के मुताबिक टेक्निकल और एनालिटिकल स्किल्स सीखने के लिए विशेष प्रयास किया गया था। कंपनी ने कठिन ऑनलाइन टेस्ट, कोडिंग टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल और एचआर इंटरव्यू के बाद छात्रों को चुना है। डेविएट के प्राचार्य डॉ. संजीव नवल ने चुने गए विद्यार्थियों  को उनकी सफलता पर बधाई  दी और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।' उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि वह हमेशा प्लेसमेंट को लेकर जुनूनी रहे हैं और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की सफलता डीएवी प्रशासन की कड़ी मेहनत और अपने छात्रों को सर्वोत्तम संभव एक्सपोजर प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, ताकि वे अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग के प्रमुख विश्व कपूर, रतीश भारद्वाज और फैकल्टी को भी बधाई दी, जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उनसे अच्छा काम जारी रखने का आग्रह किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar