(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

डीएवी कॉलेज जालन्धर ज़ोनल यूथ फेस्टिवल-2023 में सेकंड रनर अप रहा






जालंधर (अरोड़ा) :- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ज़ोनल यूथ फेस्टिवल-2023 सी-ज़ोन में डीएवी कॉलेज जालन्धर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेकंड रनर अप रहा। इस ज़ोनल यूथ फेस्टिवल में 36 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें डीएवी कॉलेज ने 27 प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए कविशरी व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, भांगडा, कोलाज, भाषण, कविता उच्चारण, स्किट, मिमिक्री में द्वितीय स्थान तथा तबला वादन, क्ले मोडलिंग, माइम, ग्रुप सॉन्ग, फोक सॉन्ग, वेस्टरेन इंस्ट्रूमेंटल सोलो में तृतीय स्थान हासिल करके 46 अंकों के साथ सेकंड रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इस शानदार उपलब्धि पर टीम ईएमए और छात्रों को बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांकृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता उनके सर्वपक्षीय विकास में सहायक है। उन्होंने इस उपलब्धि को टीम वर्क बताते हुए कहा कि टीम ईएमए की दृढ़ता, लग्न, निष्ठा तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत, समर्पण भावना के कारण ही यह मुकाम हासिल हो पाया है। उन्होंने भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और डीन, ईएमए डॉ. राजन शर्मा व उनकी पूरी टीम के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। डीन, ईएमए डॉ. राजन शर्मा ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि डीएवी कॉलेज हमेशा ही विद्यार्थियों को बेहतरीन मंच प्रदान करता है ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आ सके। यही प्रतिभाशाली विद्यार्थी सफलता के शिखर पर पहुँच कर संस्था का नाम रोशन करते है। यह सफलता विभिन्न संकाय सदस्यों ईएमए समन्वयक डॉ. मानव अग्रवाल, ईएमए समन्वयक डॉ. कवलजीत सिंह, ईएमए समन्वयक प्रो. निधि, ईएमए समन्वयक डॉ. विनोद बिश्नोई, डांस टीम प्रभारी प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, साहित्यिक टीम के प्रभारी डॉ. दिनेश अरोड़ा, संगीत टीम के प्रभारी डॉ. राजन शर्मा, ललित कला टीम के प्रभारी प्रो. पूजा शर्मा, थिएटर टीम के प्रभारी डॉ. साहिब सिंह, प्रो. बलविंदर सिंह, डॉ. किरणदीप कौर, प्रो. गीतिका, डॉ. कपिला, डॉ. अभिनय ठाकुर, डॉ. ऋचा नांगला, डॉ. मनप्रीत कौर, प्रो. गुरजीत सिंह, डॉ. गुरजीत कौर, डॉ. अमनदीप कौर, प्रो. हीना अरोड़ा, प्रो. पंकज बग्गा, डॉ. सुभम कपिल, प्रो. रीना, प्रो. मोनिका गुप्ता, प्रो. अनीशा, प्रो. साहिल व छात्र-छात्राओं के सहयोगात्मक प्रयासों से हासिल हुई।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar