(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

के.एम.वी. में मनाया गया वर्ल्ड मेंटल हेल्थ दिवस






विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर छात्राओं ने मानसिक सेहत के महत्व को दर्शाया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा वर्ल्ड मेंटल हेल्थ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्मेंट आफ साइकोलॉजी के द्वारा पोस्टर मेकिंग, पोट डिज़ाइनिंग तथा रंगोली मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया जिन में अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. अपनी प्रस्तुतियों में छात्राओं ने शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी किसी व्यक्ति के सेहतयाब होने के महत्व, मानसिक तौर पर बीमार होने से मानवीय शरीर पर पड़ते नकारात्मक प्रभाव एवं सकारात्मक सोच के साथ सदा मानसिक तंदुरुस्ती को बढ़ाते रहने की अहमियत को बखूबी दर्शाया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में से सुमनदीप ने पहला स्थान हासिल किया. रंगोली प्रतियोगिता में से शालिनी एवं पॉट डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता में से सुमनदीप पहले स्थान पर रही. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मौजूदा समय में युवाओं को मानसिक तौर पर तंदुरुस्त रहने की ज़रूरत एवं अहमियत को समझना बेहद ज़रूरी है तथा इस दिशा की ओर ऐसी गतिविधियां शानदार भूमिका निभाती है. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए साइकोलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar