(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया | हमसफर यूथ क्लब ने मजदूर दिवस पर मजदूरों को योजनाओं व वोट देने के लिए किया जागरूक | जालंधर लोकसभा के देहात में मज़बूत होती भाजपा,गांव नौगज्जा के सर्कल अध्यक्ष अशोक कुमार सेठ आप पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल | डा बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालन्धर में रक्तदान शिविर |

आईकेजी-पीटीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन






50 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, व्हाट्सएप टीम नंबर "सी" ने क्विज प्रतियोगिता जीती 

जालंधर (अरोड़ा) :- आईकेजी-पीटीयू में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा अंडरग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में वर्तमान घटनाओं, विषय-विशिष्ट जानकारी, फिल्मों एवं मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय व्यक्तियों और उनकी उपलब्धियों सहित कई विषयों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता में 50 विद्याथियों ने उत्साह के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया! शुरू में एक लिखित मूल्यांकन किया गया, जिसके परिणामस्वरूप नौ छात्रों का चयन किया गया| इसके बाद  इन छात्रों को तीन अलग-अलग टीमों में विभाजित किया गया।

 

बी.जे.एम.सी (तीसरे सेमेस्टर) के अवस्थी टीम व्हाट्सएप (सी) से , बीएजेएमसी-प्रथम सेमेस्टर से बबनप्रीत कौर और प्रभदीप कौर कर्मवार प्रतियोगिता में विजेता बनकर आगे आई और पुरस्कार जीता, जबकि टीम इंस्टाग्राम (बी) आकाशदीप कौर, बीएजेएमसी-पांचवे सेमेस्टर से,  डिंपल बीएजेएमसी तीसरे सेमेस्टर से,  और दीपक बीजेएमसी-प्रथम सेमेस्टर से दूसरे स्थान पर रहे। प्रतिभागियों ने दर्शकों से भी ढेर सारे प्रश्न पूछे, जिससे कार्यक्रम काफी आनंदमई रहा । प्रश्नोत्तरी का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. राजविंदर कौर ने किया।

विभाग के मुखी  प्रो. (डॉ.) रणबीर सिंह के अनुसार, "इस प्रतियोगिता का प्राथमिक उद्देश्य सामान्य जानकारी, मौजूदा मसलों  और विषय-विशिष्ट ज्ञान के क्षेत्रों में सूचना अधिग्रहण को बढ़ाना था। सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन ने विजेताओं को बधाई दी और उनसे जिम्मेदार पत्रकार के रूप में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान, फैकल्टी मेंबर  मंगला साहनी, एच.के. सिंह और गरिमा के साथ-साथ छात्र भी उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar