(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया | हमसफर यूथ क्लब ने मजदूर दिवस पर मजदूरों को योजनाओं व वोट देने के लिए किया जागरूक | जालंधर लोकसभा के देहात में मज़बूत होती भाजपा,गांव नौगज्जा के सर्कल अध्यक्ष अशोक कुमार सेठ आप पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल | डा बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालन्धर में रक्तदान शिविर |

जिले की मंडियों में रविवार तक कुल 52905 मीट्रिक टन धान की आवक हुई: डिप्टी कमिश्नर






50333 मीट्रिक टन फसल की खरीद

खरीदी गई फसल का किसानों को 91 करोड़ रुपए का भुगतान

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज बताया कि 8 अक्तूबर तक जिले की मंडियों में कुल 52905 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 50333 मीट्रिक टन फसल खरीदी जा चुकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 16527 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 11237 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 18180 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 3881 मीट्रिक टन तथा निजी व्यापारियों द्वारा 508 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने आगे बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खरीदी गई फसल की एक साथ लिफ़्टिंग एवं भुगतान सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को खरीदी गई फसल का 91 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। किसानों की उपज खरीदने के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए, डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि धान की उचित खरीद, लिफ़्टिंग और भुगतान सुनिश्चित करने और उनकी फसलों को मंडियों में बिक्री के लिए लाने के लिए मंडियों में व्यापक प्रबंध किए गए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से भी अपील की कि वे सरकार द्वारा निर्धारित नमी सीमा के अनुसार सूखा धान ही मंडियों में लाएं ताकि उनकी फसल बिना किसी देरी के खरीदी जा सके। इसके अलावा उन्होंने किसानों से धान की कटाई के बाद पराली न जलाने की भी अपील की ताकि मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को पराली जलाने के नकारात्मक प्रभावों से बचाया जा सके।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar