(Date : 07/May/2424)

(Date : 07/May/2424)

भारत-घाना संयुक्त व्यापार समिति का चौथा सत्र अकरा में सम्प न्नर | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਮੁਕੰਮਲ ਹੋਣ ਕਿਨਾਰੇ | लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीटी ग्रुप और स्वीप जालंधर ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया | सीटी ग्रुप ने कंपनी बाग, अमृतसर में WOW-वीकेंड वेलनेस की सफलतापूर्वक मेजबानी की | डिप्स के छात्र प्रथमप्रीत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक |

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला की एजुकेशनल ट्रिप आयोजित






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सबसे आगे है तथा समय-समय पर संस्था के द्वारा विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिन से छात्राओं का सर्वपक्षीय विकास किया जा सके। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री ने छात्राओं के लिए पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला में एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन किया जिसमें तीन प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में 50 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने फन साइंस गैलरी, स्पेस एंड एवियशन गैलरी, अद्भुत जीवित मशीन गैलरी, खेल गैलरी, ऊर्जा पार्क, आभासी वास्तविकता गैलरी, साइबर स्पेस गैलरी  इत्यादि का दौरा किया और संबंधित प्रस्तुतियाँ प्राप्त कीं और साथ ही केमिस्ट्री,फिज़िक्स एवं लाइफ साइंसेज की कई अवधारणाओं और उनके अनुप्रयोगों से भी परिचित हुई। इस यात्रा से छात्राओं को विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं के व्यावहारिक अनुप्रयोग का प्रदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस दौरे के दौरान बी.एस.सी. मेडिकल/नॉन-मेडिकल (सेमटर III और V) और एम.एस.सी. (फैशन डिज़ाइनिंग और मर्केंडाइजिंग) सेमेस्टर-III की छात्राओं ने युवा चर्चा मंच में भाग लिया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को एक स्थायी दुनिया की दिशा में युवाओं के लिए हरित कौशल के बारे में जानकारी देना था। साइंस सिटी की वैज्ञानिक डॉ. कमलजीत कौर और श्री शिबानंद दास ने टिकाऊ दुनिया की दिशा में युवाओं के लिए हरित कौशल के महत्व को समझने का भी छात्राओं को अवसर प्राप्त हुआ। इस इंटरएक्टिव सेशन से छात्राओं ने पृथ्वी को एक हरा-भरा ग्रह बनाए रखने के लिए ज़रूरी कार्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की। साइंस सिटी के निदेशक डॉ. राजेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों के विचारों की सराहना की। इसके अलावा बी.एस.सी. मेडिकल/नॉन-मेडिकल (सेमटर III) ने टीम के रूप में भाग लिया जिसमें सानिया, रुकसाना, अमन और अनमोलप्रीत ने "एग्रो टूरिज्म" विषय पर अपने विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने गांव की संस्कृति का प्रदर्शन करके आगंतुकों के लिए प्रामाणिक अनुभव पर चर्चा की। इसके साथ ही एम.एस.सी. एफ.डी. सेमेस्टर तीसरा की उषा, तनवीर कौर, तरणप्रीत कौर और तमन्ना आनंद ने एक टीम के रूप में भाग लिया था और "सस्टेनेबल फैशन" विषय पर अपने विचार साझा किए थे, जिसमें उन्होंने फास्ट फैशन ब्रांडों पर चर्चा की और धीमे फैशन ब्रांडों को और अधिक बढ़ावा देने और फैशन में शून्य अपशिष्ट तकनीक को अपनाने के लिए भी कहा। दोनों टीमों को विजेता के खिताब के साथ मोमेंटो मिला। दौरे के दौरान छात्रों ने वैज्ञानिकों से बातचीत कर अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं एवं शंकाओं के सरल शब्दों में उत्तर प्राप्त किए। प्रिंसिपल, प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस दौर की सफल आयोजन पर एवं छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करने वाले पर अध्यापकों की सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar