(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

दोआबा कॉलेज में टैलेंट शो आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज में ईसीए विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए टैलेंट शो का आयोजन किया जिसमें ध्रुव मित्तल- कोषाध्यक्ष, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अविनाश चन्द्र-डीन ईसीए, प्रो. संदीप चाहल- स्टॉफ सेक्रेटरी, प्रो. के.के. यादव- डीन, अकादमिकस, प्रो. नरेश मल्होत्रा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। समारोह का शुभारम्भ ज्योती प्रजवल्न से किया गया। डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि टैलेंट शो विद्यार्थियों की उर्जा को सही दिशा में संचारित करने का एक सशक्त माध्यम है जिससे की विद्यार्थियों की शख्सीयत बखूबी निखरती है तथा वह जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनते हैं। उन्होंने कहा कि हर छात्र में कोई न कोई प्रतिभा होती है। टैलेंट शो इन प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त माध्यम है। डा. अविनाश चन्द्र ने कहा कि इस टैलेंट शो में कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्लबों- कृति, रंगबाका, वसदा रहे पंजाब, रूबरू, फ्यूकान, जोश, ब्रेन क्वेस्ट एवं ध्वनी के तहत भाग लेकर अपनी प्रतिभा को बखूबी दर्शाया है तथा अब जीएनडीयू जोनल यूथ फैस्टीवल में भाग लेने के लिए इन विद्यार्थियों को तैयारी करवाई जा रही है। इस मौके पर कॉलेज की इंडियन मियूकिाक टीम अनुराग, जसलीन, पायल, प्रवीण, पलक, हरप्रीत, सूजल व प्रो. संदीप चाहल ने दलजीत सिंह ढिल्लो के संगीत निद्र्रेशन में रावी ग्रुप सोंग पेश कर तथा इसी वेस्र्टन ग्रुप सांग- माई गर्ल पेश कर सबको प्रभावित किया। विद्यार्थी नम्रता ने वेलकम डांस, शुभम, विज्ञान द्वारा वेस्र्टन डांस, वँशिका व तेजस ने हिंदी गीत, कशिश, जसमीत हरमनप्रीत द्वारा पंजाबी नृत्य पेश किए गए। कॉलेज की लुड्डी टीम ने मनोरम लुड्डी पेश की। मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा, डा. शिविका दत्ता, अमानत व विधी ने बखूबी किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar