(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में 'वर्ल्ड लाफ्टर डे' पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | दर्शन अकादमी में हुई आध्यात्मिक ज्ञान- योग के कार्यशाला का आयोजन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी कम्युनिकेटिव इंग्लिश एवं सॉफ्ट स्किल्स में पारंगत होने की तकनीक | मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय आई इंस्पायर प्रतियोगिता का आयोजन | एल.के.सी.डब्ल्यू. जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन |

डी.आर.वी.डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फिल्लौर में एन.एस.एस दिवस मनाया गया






फिल्लौर (अरोड़ा) - डी.आर.वी.डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फिल्लौर  में एन.एस.एस विभाग की तरफ से एक सेमिनार के रूप में एन.एस.एस दिवस मनाया गया। इस प्रोग्राम में कॉलेज के एन.एस.एस विभाग के साथ जुड़े नए वॉलिंटियर्स बड़ी गिनती में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रिंसिपल एस.के.मिड्डा ने एन.एस.एस वॉलिंटियर्स और प्रोग्राम अफसर के साथ विचार विमर्श करते हुए एन.एस.एस के इतिहास के ऊपर रोशनी डालते हुए संपूर्ण जानकारी दी।

इस अवसर पर नए वॉलिंटियर्स को आशीष देते हुए उनको तन,मन के साथ इस यूनिट को समर्पित होकर समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर गुरप्रीत कौर द्वारा मंच का संचालन करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल का स्वागत किया और एन.एस.एस यूनिट के साथ जुड़े अपने अनुभवों को वालंटियर के साथ बांटा। प्रोग्राम का आरंभ संजना के देशभक्ति के गीत के साथ हुआ।कॉलेज के दो वॉलिंटियर सुखविंदर सिंह और अलीशा को फूलों के गुलदस्ते के साथ सम्मानित करके विशेष वॉलिंटियर की तरह मंच पर बिठाया गया, जिन्होंने अंत में सबका धन्यवाद किया।अफसर डा. गुरजीत कौर ने कॉलेज प्रिंसिपल और प्रोग्राम में बड़ी गिनती में पहुंचे नए वॉलिंटियर का धन्यवाद किया। इस मौके पर कॉलेज का स्मूह स्टाफ शामिल हुआ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar