(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

रिंकू ने रेल मंत्री से वंदे भारत एक्सप्रेस को जालंधर में स्टॉपेज देने की मांग रखी






कहा शहर से बड़ी तादाद में माता वैष्णो देवी दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ 

फिल्लौर रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण का मुद्दा रेल मंत्री के समक्ष रखा

जालंधर (अरोड़ा) :- नई दिल्ली से कटरा जाने वाली भारतीय रेलवे की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को जालंधर में स्टॉपेज देने की मांग को लेकर लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उसे इस ट्रेन को जालंधर में स्टॉपेज देने के लिए मांग पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन कटड़ा दूसरी ट्रेनों के मुकाबले बेहद कम समय में पहुंचती है जिससे ट्रैवलिंग टाइम में लगभग चार घंटे की बचत होती है। वहीं इस रूट की कोई भी ट्रेन जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। रिंकू ने आगे कहा कि जालंधर एक औद्योगिक नगरी है और बड़ी तादाद में लोग यहां से माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए जाते हैं। चूंकि इस ट्रेन का सिर्फ लुधियाना में ही एक स्टॉप है, इसलिए जालंधर से जाने वाले यात्रियों के लिए इस ट्रेन में सफर करना मुमकिन नहीं। इस ट्रेन को जालंधर में स्टॉपेज मिलने से लोगों को काफी फायदा होगा, जोकि कटड़ा तक का सफर बेहद कम समय में कर सकेंगे। इसी तरह जम्मू में कटरा जाने वाले कारोबारी भी इसका फायदा ले सकेंगे। रिंकू ने कहा कि रेल मंत्री ने उनकी सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। सांसद सुशील कुमार रिंकू ने फिल्लौर में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का मसला अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने रखा है। रिंकू ने आज रेल मंत्री से मुलाकात करके जालंधर के इन दोनों फ्लाईओवर का मसला रखा और इस कार्य में रेलवे की तरफ से हो रही देरी को दूर करने की मांग रखी। रिंकू ने कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने से लाखों की तादाद में लोगों का फायदा होगा, जोकि यहां ट्रैफिक जाम में फंसते हैं।  उन्होंने कहा कि फिल्लौर यार्ड की क्रासिंग नंबर 88 पर आरओबी बनाना बेहद जरूरी है। रिंकू ने कहा कि इस रेलवे यार्ड के नजदीक आरओबी बनाने के लिए प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी व रेलवे की तरफ से तैयार किया गया था। यहां ट्रैफिक व्हीकल यूनिट 4,08,523 है, इसलिए यहां आरओबी का निर्माण किया जा सकता है। इसलिए यहां जल्द से जल्द आरओबी का काम शुरू करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसी तरह उन्होंने पीएपी चौक का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि यहां आरओबी बनाने के लिए प्रस्ताव रेलवे के पास पिछले दो साल से लंबित है। उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि नए आरओबी के प्रस्ताव को मंजूरी देकर इस कार्य में तेजी लाएं ताकि इस अति व्यस्त चौक से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर से अमृतसर की तरफ जाने वाले लोगों को रामामंडी चौक से होकर वापस पीएपी आना पड़ता है, इसलिए इस पुल का बनना बेहद जरूरी है। ताकि यहां लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar