(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने अंध विद्यालय एंव संजीवनी होम मॉडल टाउन में फल ,पंखे एंव राशन सामग्री भेंट की* | एच.एम.वी. की बी.ए. (साइकोलॉजी ऑनर्स) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन | के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए कसौली, हिमाचल प्रदेश का एजुकेशनल ट्रिप- कम- ऐक्स्कर्शन आयोजित | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न शाखाओं ने विश्व लाफ्टर दिवस मनाया | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में करवाए गए छात्र परिषद चुनाव |

के.एम.वी. में आयोजित इंटर-क्लास बिजनेस आइडिया प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय,जालंधर के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिससे छात्राओं में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप की भावना को सकारात्मक रूप से पैदा किया जा सके. इसी श्रृंखला में के.एम.वी.-  इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के विमेंतम क्लब के द्वारा छात्राओं के लिए इंटर-क्लास बिजनेस आइडिया प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. छात्राओं में एंटरप्रेन्योरशिप की भावना, इनोवेशन की संस्कृति तथा इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल के उद्देश्यों की जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं बेहद प्रतिभाशाली ढंग से कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज़ की प्रस्तुति की जिनसे वह एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में भविष्य में भी लाभान्वित हो सकती हैं. इस प्रतियोगिता में से टीम एंटरप्रेन्योर्स पहले स्थान पर रही. दूसरा स्थान कोको स्ट्रॉ टीम को प्राप्त हुआ जबकि तीसरे स्थान के लिए टीम क्रिएटिव थिंकर्स तथा टीम गोल्डन एरा फ्रेंड्स गैदरिंग को चुना गया. इसके अलावा टीम पीक परफॉर्मरस तथा टीम अजूनीकरम को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उन्हें इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करते रहने के लिए भी प्रेरित किया. उसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. रश्मि शर्मा प्रेसिडेंट, के.एम.वी.- आई.आई. सी. के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में डॉ. नीरज मेनी, डॉ. संदीप सगू तथा श्रीमती चेतना नईयर ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar