(Date : 20/May/2424)

(Date : 20/May/2424)

श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा | के.एम.वी. द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल विज़िट में छात्राओं ने वेव बेवरेजेस का दौरा किया | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूलों में छात्रों के लिए आनंदमय पूल पार्टी का आयोजन किया गया | कुलविंदर फुल्ल के सिर पर सजा अलायंस क्लब समर्पण का ताज | एच.एम.वी. की उन्नत भारत टीम द्वारा धान का भूसा ‘पराली’ जलाने पर किया जागरूकता कार्यक्रम |

डी.आर.वी. डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन






फिल्लौर (अरोड़ा) :- डी.आर.वी.डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिल्लौर की 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन करते हुए 11वीं कक्षा के नव छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। मंच का संचालन 12वीं  कक्षा की छात्रा अलीशा और वंशप्रीत ने किया। विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें डांस,संगीत, गेम्स, मॉडलिंग करवाई गई। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का आयोजन  कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर रिशु कौशल, पंजाबी विभाग के प्रोफेसर परमजीत कौर,हिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर गुरप्रीत कौर द्वारा किया गया। मिस्टर और मिस फ्रेशर का चुनाव कई राउंड की प्रतियोगिता के बाद हुआ। इसमें डांसिंग,सिंगिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट,इंट्रोडक्शन राउंड शामिल थे। इन सभी कंटेस्टेंट के बीच सख्त मुकाबला हुआ।सभी ने अपने टैलेंट का परिचय देते हुए जज को इंप्रेस किया। साइंस विभाग की प्रोफेसर मंजू शर्मा, प्रोफेसर गौरव कुमार, प्रोफेसर यामिनी शर्मा ने जज की भूमिका निभाई। ग्यारहवीं कक्षा कॉमर्स की लता और आर्ट्स का स्मैश मिस्टर फ्रेश रहे।कॉलेज प्रिंसिपल एस.के. मिड्ढा ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें डी.ए.वी के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए बधाई दी।प्रिंसिपल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में कॉन्फिडेंस बढ़ता है उनमें बोलने की क्षमता का विकास होता है जो कि उन्हें कॉम्पिटेटिव वर्ल्ड में जरूरी है नामांकन दाखिले के बाद छात्रों के नवजीवन की शुरुआत हुई है अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करके इसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। इस आयोजन में कॉलेज के सभी शिक्षकगणों, नॉन टीचिंग स्टाफ ने अपना अपना सहयोग दिया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar