(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

पिम्स में स्टार सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सहियोग से सिटीकँन 2023 सम्मेलन का आयोजन






जालंधर (मक्कड़) :- पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइसिस (पिम्स) में स्टार सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सहियोग से 7 और 8 सितंबर को सिटीकँन 2023 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह वार्षिक सम्मेलन एसोसिएशन आँफ इडिंया-जालंधर सिटी चैप्टर का है। आयोजन टीम में आयोजन अध्यक्ष , डा. जसमीत सिंह आहलूवालिया और डा. रजनीश कुमार, डा. पी.एस बख्शी(संरक्षक), डा. नरेंद्रपाल (आयोजन सचिव), डा. सुरिंदर जगत ( कोषाध्यक्ष), डा. चैनजीव सिंह (सलाहकार), डा. कमल गुप्ता (आयोजन सह-अध्यक्ष) उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. संजय जैन (एएसआई अध्यक्ष) मुख्यातिथि, पिम्स के कार्यकारी निदेशक डा. कंवलजीत सिंह औऱ पिम्स के डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोडा सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह को गेस्ट आँफ आँनर के रूप में सम्मानित किया गया। इस आयोजन में भारत के लगभग 300 डाक्टरों ने भाग लिया। सर्जरी के बारे में अत्याधुनिक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र, सर्वश्रेष्ठ पोस्टर औऱ सर्वश्रेष्ठ सर्जिकल वीडियो के लिए डाक्टरों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पिम्स के कार्यकारी निदेशक डा.कंवलजीत सिंह ने कहा कि सीएमई में डाक्टरों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। आगे आने वाली नई चुनौतियों के बारे में बताया जाता है और इससे निपटने के बारे में विचार-विमर्श किया जाता है। इस तरह की सीएमई पिम्स में आगे भी जारी रहेंगी। डाक्टरों से साथ-साथ छात्रों में भी जानकारी का विस्तार हो सके। पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर श्री अमित सिंह ने कहा कि इस सीएमई का विषय बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि कोविड महामारी ने डाक्टरों के सामने बड़ी-बड़ी चुनौतियां खड़ी की है। इसी विषय को लेकर सीएमई का आय़ोजन किया गया।  पिम्स के डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा ने कहा कि आयोजन के दूसरे दिन लाइव सर्जरी के माध्यम डाक्टरों को नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। पंजाब मेडिकल काउसिल ने इस सीएमई केलिए डाक्टरों को 8 क्रडिट आवर्स दिए हैं। आयोजन अध्यक्ष व पिम्स के सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. रजनीश कुमार ने कहा कि सर्जरी के क्षेत्र में रोज नई-नई  चुनौतियां आ रही है। इसी को लेकर इस प्रकार की सीएमई का आयोजन बहुत जरूरी है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar