(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर की छात्रा हरिद्या शर्मा ने बनाए दो विश्व रिकॉर्ड | दोआबा कॉलिजिएट सी.सैक. स्कूल के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन | आई.के.जी पी.टी.यू में बिजनेस स्टार्ट-अप के लिए कौशल विकास विषय पर एफ.डी.पी 13 मई को | सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने मतदान जागरूकता का दिया सन्देश | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर बैस्ट इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन एंड स्किल एनहैंसमेंट के सम्मान से सम्मानित |

जिला बार एसोसिएशन ने सांसद सुशील रिंकू को किया सम्मानित






रिंकू ने वकीलों के चेंबर पार्किंग में बाथरूम के मुद्दे पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू को सम्मानित किया और उनका बार एसोसिएशन पहुंचने पर स्वागत किया। सुशील रिंकू ने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभों में न्यायपालिका सबसे महत्वपूर्ण है और वकीलों का इस सितंबर को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा जाम की समाज में लोगों को न्याय दिलाते हैं वहीं लोकतंत्र की रक्षा में भी इनका खास योगदान है। 

इस दौरान उन्होंने वकीलों की तरफ से चैंबरों की समस्या बॉथरूमों की कमी और पार्किंग की समस्या को ध्यान से सुना और इन मुद्दों के त्वरित समाधान के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। और कहा कि वह वकीलों के साथ हमेशा खड़े हैं। इस मौके पर डीबीए के प्रधान आदित्य जैन, सचिव तेजिंदर धालीवाल, रवीश मल्होत्रा, संदीप कुमार वर्मा अमित संधा, बीना कश्यप, जीके अग्निहोत्री, नरिंद्र सिंह आरपीएस भोगल, निखिल शर्मा, राहुल रामपाल व बड़ी तादाद में वकील मौजूद थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar