(Date : 20/May/2424)

(Date : 20/May/2424)

पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. मोहिंदर जीत सिंह की सड़क हादसे में मौत | शाहकोट में भाजपा की ताबड़तोड़ रैलियां, कई परिवार पार्टी में शामिल हुए | भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियो को लेकर की वर्करों की ज़ोरदार बैठक | सुशील रिंकु की जीत सुनिश्चित करने के लिए एस सी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार | श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा |

पोस्ट मेट्रिक्स स्कालरशिप को लेकर स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा के स्टूडेंट प्रधान वरुण सोफी के साथ भाजपा नेता अविनाश चन्द्र कलेर से मिले






अगर पंजाब मे भाजपा सरकार होती तो हर बच्चे के घर स्कॉलरशिप पहुंचती-अविनाश चंद्र

भाजपा पढ़ाई के अधिकार की लड़ाई मे बच्चो का हर प्रकार से सहयोग करेगी-अशोक सरीन हिक्की

जालंधर (अरोड़ा) :- स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा के पंजाब प्रधान वरुण सोफी पिंड की अध्यक्षता मे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अविनाश चन्द्र कलेर के छोटी बारदारी स्तिथ निवास पर मिले।वहा भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की भी उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो मांग पंजाब सरकार के आगे उठाई जा रही है उनमें मांग पत्र में जिसमें  की सरकार की नीति के अनुसार सभी एससी और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए कोई शुल्क नहीं है। इसे लागू करने के लिए जिला स्तर पर समितियां बनाई जानी चाहिए जिसमें एसडीएम, डीएसपी, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कल्याण अधिकारी सदस्य हों और पर्यवेक्षक करें।छात्र बस पास के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए ताकि प्रक्रिया कॉलेज में ही पूरी हो सके।खिलाड़ी छात्रों के लिए सरकार द्वारा आहार एवं मासिक भत्ते की व्यवस्था की जाये  बाबा साहब अम्बेडकर जी के नाम पर दोआब क्षेत्र में एक सार्वभौमिक विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाये। इस वर्ष और 2017-20 तक की बकाया राशि जारी करने के लिए डिग्री रोके हुए कॉलेजों, विश्वविद्यालयों को फॉर्म जमा करने का अनुरोध। 2015-16का जो पैसा सरकार की ओर से कॉलेजों को आया है, वह उनका भरण-पोषण भत्ता और सुरक्षा राशि है जिसे संस्थानों ने छात्रों को भुगतान करने के लिए लिया है।इस अवसर पर अविनाश चंद्र ने कहा की अगर पंजाब मे भाजपा की सरकार होती तो हर बच्चे के घर स्कॉलरशिप पहुंचती।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह    विद्यार्थियों  के भविष्य के लिए योजना बना रही है लेकिन पंजाब सरकार सभी बच्चों को गुमराह करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।उन्होंने कहा कि बच्चों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाएंगे। अशोक सरीन हिक्की  ने कहा की भाजपा पढ़ाई के अधिकार की लड़ाई मे बच्चो का हर प्रकार से सहयोग करेगी तथा उनके संघर्ष में उनका पूरा साथ देगी।उन्होंने कहा कि देश का भविष्य इन सभी पर निर्भर करता है लेकिन अगर इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाए तो राज्य में असुरक्षा का महौल पेदा हो जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बच्चों का कोई पैसे नही रोके।इस अवसर पर रणबीर सिंह खेड़ा,दख्स फिलोर,दीपक बाली,गौरव सहोता,पलवीर टुट कैंट,मोनू सिद्धू,पंकज,गगन,समीर,मनीषा आदि उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar