(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

डिप्स आईएमटी के विद्यार्थियों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन दिया






जालंधर (प्रवीण) :- पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा परिणाम में डिप्स आईएमटी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किए। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी एमएलएस सेकेंड सेमेस्टर में तनिषा ने 9.43, अंशिका ने 9.14, हरप्रीत कौर ने 8.57, अमृत ने 8.24, लक्ष्मी, समिता ने 8, चौथे सेमेस्टर में अनिकेत ने 8.71, मोनिका ने 8.52, सुरभी ने 8.38, नीरू ने 8.19, महिमा, नेहा ने 8.14, विष्णु ने 8.10, बंदना, प्रदीप कुमार, रमन ने 8.05, हीना, अरनप्रीत कौर, निशा  ने 8, बीएससी एफडी 4 सेमेस्टर में मनदीप कौर ने 9.21, हरजोत विरदी ने 8.5, अनिषा ने 8.38, राजविंदर कौर ने 8.25, बीटीटीएम चैथे सेमेस्टर में मोना, विशाली ने 8.16, अंजलि ने 8.12, पलक ने 8.04, बीसीए चौथे सेमेस्टर में नताशा ने 8.13, बिपनजीत सिंह ने 8.04, बीबीए चौथे सेमेस्टर में सिमरन ने 8.07, रिंपी ने 8.04, तनु ने 8, बीएचएमसीटी सेकेंड सेमेस्टर में अजय ने 8 एमएससी एमएलएस बायोकेमिस्ट्री सेकेंड सेमेस्टर में सुनैना ने 9.14, कुलवंत ने 8.69, साहिल ने 8.45, अकीब, अमृत ने 8.41, जसदीप ने 8.28, नासिर, शिवालिका ने 8.10 एसजीपीए हासिल किए। डॉयरेक्टर डॉ. केके हांडू और प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और सम्मानित किया। डिप्स एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने परीक्षा में बढ़िया अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और इसी तरह हमेशा बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जैसे हम हासिल नही कर सकते बस हमें थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। इसलिए अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar