(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित | भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन |

संस्कृति केएमवी स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय विषय-एकीकृत प्रदर्शनी






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय विषय-एकीकृत प्रदर्शनी, “वेलोसिटी फेस्ट’ का शुभारंभ आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान माननीय चंद्र मोहन ने एवं स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने किया। इसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक के 250 से अधिक छात्रों ने  140 से अधिक मॉडलों की एक विविध श्रृंखला प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम न केवल हमारे महान देश की स्वतंत्रता के 76 साल पूरे होने पर एक श्रद्धांजलि के रूप में है, बल्कि इसके द्वारा हासिल की गई उल्लेखनीय चंद्रयान 3 अंतरिक्ष मिशन की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

इसमें विभिन्न विषयों के एकीकरण  के माध्यम से प्रदर्शनी में विज्ञान के चमत्कारों को उजागर कर ज्ञान के सामंजस्यपूर्ण एवं अभूतपूर्व आयामों का खुलासा किया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा एवं ज्ञान का प्रदर्शन कर विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित के रहस्यों को  कुछ मॉडल “वेलोसिटी फेस्ट – प्लेनेटेरियम, जुरासिक पार्क वैक्यूम क्लीनर, मास कैलकुलेटिंग स्कूल बैग, लूनर मिशन, प्रोबेबिलिटी, स्पोर्ट्स और मिथक, सिंधु घाटी सभ्यता के माध्यम से उजागर किया। माननीय अध्यक्ष चंद्रमोहन ने अपने सराहनीय संबोधन में वेलोसिटी फेस्ट के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्कृति केएमवी स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा के दिशा निर्देशन में दिन -रात नए मानकों को स्थापित कर भविष्य के लिए नई युवा शक्ति के निर्माण में अमूल्य भूमिका निभा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने अपने संबोधन में माननीय अध्यक्ष चंद्रमोहन की गरिमामय उपस्थिति, गहन अवलोकन और व्यक्तिगत टीम के साथ बातचीत के लिए उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी स्कूल ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar