(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के बी.एड सेमेस्टर-3 के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में ग्रुप का नाम रोशन किया | मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में 'वर्ल्ड लाफ्टर डे' पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | दर्शन अकादमी में हुई आध्यात्मिक ज्ञान- योग के कार्यशाला का आयोजन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी कम्युनिकेटिव इंग्लिश एवं सॉफ्ट स्किल्स में पारंगत होने की तकनीक | मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय आई इंस्पायर प्रतियोगिता का आयोजन |

पंजाब पहले ही नशे की गर्त में डूबा,रही सही कसर मान सरकार ने महिलाओं के लिए शराब के ठेके खोलकर पूरी की : जनार्दन शर्मा






नशे ने लोगों के घर बर्बाद किए मान सरकार अब लोगों की गृहस्थी भी बर्बाद करने पर तुली : शर्मा

युवाओं को नशे की गर्त से निकलने में विफल रही मान सरकार अब महिलाओं को भी शराब के प्रति कर रही है आकर्षित : जनार्दन शर्मा

मुख्यमंत्री भगवंत मान का शराब के प्रति प्रेम का दिख रहा है पूरे प्रदेश में असर पूरे प्रदेश में 5 स्टार सुविधाओं से लैस शराब के जगह-जगह खोले ठेके : शर्मा

अब प्रदेश के लोगों को शराब लेने के लिए एक किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय नहीं करना पड़ता

जालंधर (अरोड़ा) :- बीजेपी पंजाब के प्रदेश मीडिया इंचार्ज जनार्दन शर्मा ने आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कल शराब के प्रति प्रेम आज पूरे प्रदेश में साफ दिखाई दे रहा है। जनार्दन शर्मा ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंजाब पहले ही नशे की गर्त में समा रहा है रही सही कसर आप सरकार ने प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब के ठेके खोलकर पूरी कर दी है। पहले ही पूरे प्रदेश में नशे ने लोगों के घर बर्बाद कर रखे हैं। अब मान सरकार महिलाओं के लिए शराब के ठेके खोलकर लोगों की गृहस्थी बर्बाद करने पर तुली हुई है।

जिसकी शुरुआत जालंधर में महिलाओं के लिए शराब का ठेका खोल कर दी गई है। जनार्दन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनावों से पहले प्रदेश के लोगों के साथ वादा किया था कि वो प्रदेश के युवाओं को नशे की गर्त से निकलेगी मान सरकार ने अपना यह वादा तो पूरा नहीं किया, पर अब प्रदेश की महिलाओं को शराब के प्रति आकर्षित करने के लिए ठेके खोलने शुरू कर दिए हैं, जिसका ताजा उदाहरण जालंधर के लंबा पिंड चौक में खुले महिलाओं के लिए शराब के ठेके का है। जनार्दन शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का शराब के प्रति प्रेम का आज पूरे प्रदेश में असर दिख रहा है। आज पूरे प्रदेश में फाइव स्टार सुविधाओं से लैस शराब के ठेके जगह जगह खुल चुके हैं। अब पूरे पंजाब प्रदेश के लोगों को शराब लेने के लिए 1 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर नहीं करना पड़ता।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar