(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

दोआबा कॉलेज में च्च्सैल्यूट टू रियल हीरोकाज्ज् कार्यक्रम आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज की दिशा कमेटी द्वारा हॉक राईडर क्लब के सहयोग से कारगिल विजय दिवस को समर्पित च्च्सैल्यूट टू रियल हीरोकाज्ज् कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एम.एफ फारूकी- आईपीएस, एडीजीपी, पंजाब आर्मड पुलिस बतौर मुख्य मेहमान, एस.सी. खिंडरिया- शहीद लैफ्टिनेंट सचिन खिंडरिया के पिता, रवी दादा- शहीद मेजर रमन दादा के पिता, कैपटन अंजली शिखारी- शहीद मेजर रमन दादा की बहन, डा. शबनम शर्मा- बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, रोहित शर्मा- हॉक राईडरस, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. सुखविंदर सिंह, डा. सुरेश मागो- ईवेंट कोर्डीनेटरस, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राण त्यागने वाले शहीदों को भावनात्मक श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे देश के नौजवानों, विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स को इन बलिदानियों के पद् चिन्हों पर चलते हुए अपने देश के प्रति राष्ट्र भावना व चेतना से कार्य करना चाहिए ताकि देश की अखंडता को अक्षुण रखा जा सके। मुख्य मेहमान एमएफ फारूकी ने अपने संबोधन में भारत की सेना द्वारा कारगिल की लड़ाई में दर्शाये गए अभूतपूर्व शोर्य का किार्क करते हुए कहा कि आज के नौजवानों को इन वीर सैनिकों से प्रेरणा लेकर देश की तरक्की के  लिए आत्म नियंत्रण, निष्ठा, स्वंयम मुल्यांकण आदि गुणों का विकास कर अपने समाज को विकास की ओर ले जाना चाहिए। रोहित शर्मा ने उपरोक्त शहीदों के बलिदान का किाकर करते हुए कहा कि हॉक राईडरस शहर के विभिन्न गैर सरकारी समाज सेवक संगठनों के सहयोग से इन शहीदों की प्रतिमाओं के रख रखाव के कार्य को करेगा। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, रोहित शर्मा व एम.एफ फारूकी ने उपरोक्त शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रो. सुखविंदर सिंह ने वोट ऑफ थैंकस दिया। प्रो. प्रिया चोपड़ा ने मँच संचालन बखूबी किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar