(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

दोआबा कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर रन फॉर वॉरियर्स आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज और हॉक राइडर्स जालन्धर ने कारगिल विजय दिवस को समर्पित च्च्रन फॉर वॉरियर्सज्ज् कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आलोक सोंधी- महासचिव, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी बतौर मुख्य मेहमान, डा. सतपाल गुप्ता, श्री रोहित शर्मा- हॉक राइडर्स, डा. पूजा कपूर, डा. मँजुला, डा. मंजु, डा. संजीव दुगल, सुनील शर्मा- कोच एवं मैरार्थनर, सर्वराजकुमार, सर्वजीत शर्मा, गगन कुमार बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. सुखविंदर सिंह, डा. सुरेश मागो एवं प्रो. नवीन जोशी- ईवेंट कोर्डीनेटरस, प्रो. अरविंद नंदा, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं हॉक राइडर्स के मैराथॉन रर्नस ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कारगिल में सीमित साधन व मुशकिल हालात होने पर भी देश के सैनिकों ने निस्वार्थ भाव से देशप्रेम दर्शाते हुए अपने प्राणों को नौशावर कर देश की सीमाओं की रक्षा की। हम सभी को इन वीर सैनिकों से प्रेरणा लेते हुए अपने अपने कार्यों को तनमंयता एवं ईमानदारी से करना चाहिए जोकि हम सब की ओर से एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आलोक सोंधी ने कॉलेज द्वारा कारगिल विजय दिवस पर आयोजित की गई इस सकारात्मक च्च्रन फॉर वॉरियर्सज्ज् की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों को ऐसे देश के शहीदों के बलिदान को याद रख कर देश के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए कहा। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व आलोक सोंधी ने इस रन में भाग लेने आए सभी नामवर डाक्टरों व शहरियों को सम्मान चिन्ह व मैराथान में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। आलोक सोंधी ने झंडा दिखा कर मैराथान का शुभारंभ किया जिसमें दोआबा कॉलेज कैम्पस से मैराथान को आरंभ कर दौड़ाकों ने दोआबा चौंक, पठानकोट बाईपास चौंक, लम्बा पिंड चौंक, किशन पुरा चौंक से दौड़ते हुए 4.8 कि.मी. तय कर समाप्त किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar