(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित |

डिप्स कॉलेज के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा लगाया गया सेमिनार






जालंधर (प्रवीण) :- ब्यूटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए डिप्स कॉलेज ( को एजुकेशनल) ढिलवां के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में भाग ले रहे विद्यार्थियों को बेहतर हेयर स्टाइलिश बनने के टिप्स दिए गए। प्रोफेसर हरजीत कौर ने कहा कि सबसे पहले समझने की जरूरत है कि एक नाई वह होता है जो बालों को काटने में प्रशिक्षित होता है जबकि हेयर स्टाइलिस्ट आपके बालों को पूरी तरह से नए तरीके से स्टाइल करने में मदद करते है। इसलिए एक स्टाइलिश को बालों के टेक्चर और घनत्व का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही आपको हेयर कटिंग, हाइलाइटिंग, कलरिंग, टेक्सचर सेट और अन्य स्टाइलिंग मेथड के लिए हैरपीन, विग आदि एक्सेसरीज का उपयोग करना आना चाहिए। इसके साथ ही बालो को हेल्दी बनाने के लिए नेचुरल तरीको को भी अपनाना चाहिए। कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने कहा कि हेयर स्टाइलिंग, ग्रूमिंग के साथ ट्रेंडी कास्मेटिक का ध्यान रखना चाहिए। आज के कोरपोरेट सेक्टर के समय में खुद को सुंदर और आकर्षक दिखना बहुत ही जरूरी होता है। बढ़िया स्किल्स, कम्यूनिकेशन के साथ ग्रुमिंग भी बहुत ही जरूरी है ऐसे में एक स्टाइलिश बहुत ही मुख्य भूमिका अदा करता है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar