(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित |

मार्केट में हेल्थकेयर पेशेवरों व पोषण विशेषज्ञ की बढ़ती मांग






जालंधर (मक्कड़) :- मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों के लिए आशाजनक करियर तैयार करने के मिशन के साथ इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस हेल्थकेयर और न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कई कोर्स प्रदान कर रहा है। महामारी के बाद इन स्नातक कोर्सेज की भारी माँग है। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि हाल के वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ प्रमुख फोकस बन गई हैं। हम सभी जानते हैं कि पोषण बीमारियों की रोकथाम व जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए आधुनिक पोषण,आहार संबंधी व देखभाल संबंधी अपेक्षित ज्ञान को आत्मसात करना अनिवार्य हो गया है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग भोजन व सब्जियों में विटामिन व खनिजों की मात्रा के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। हमने 2015 में मेडिकल साइंस विभाग शुरू किया था और तब से सैकड़ों छात्रों को विभिन्न प्रसिद्ध अस्पतालों और हेल्थकेयर सेन्टर्स  में प्लेस करवाया गया है। हमारा मेडिकल साइंस विभाग छात्रों को पहले दिन से ही विशेष व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर रहा है। हमने विद्यार्थियों को रेडी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स बनाने के लिए अस्पतालों व प्रसिद्ध प्रयोगशालाओं के साथ कई MOUs हस्ताक्षर किए हैं। स्कूल ऑफ मेडिकल लैब साइंसेज में यहाँ बी.एससी., एम.एल.एस, बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी व बी.एससी. (एच) पोषण व आहार विज्ञान कोर्स छात्रों के लिए उपलब्ध हैं।  2023 सत्र के लिए इन कोर्सेज में सीट बुकिंग अभी प्रगति पर है और प्रवेश पूरी तरह से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हैं। मेडिकल साइंस और माइक्रोबायोलॉजी का दायरा फार्मेसी, क्लिनिकल रिसर्च, डेयरी उद्योग, जल उद्योग और रासायनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देखा गया है। दूसरी ओर बी.एससी. (H) पोषण व आहार विज्ञान कोर्सेज में स्वास्थ्य देखभाल सलाहकार, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, खाद्य विनिर्माण उद्योगों, समुदाय और सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों, खेलों और सरकारी एजेंसियों के क्षेत्र में विशाल स्कोप है। बीएससी पोषण और आहार विज्ञान पाठ्यक्रम विशेष रूप से भोजन, विज्ञान और चिकित्सा में गहरी रुचि रखने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक रजिस्टर्ड डाइटिशियन के रूप में बीमारी को रोकने और इलाज करने में मदद करने के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करना चाहते हैं। इस कोर्स को छात्रों के लिए उपयोगी बनाने के लिए हमने एक जर्मन अनुभवी फैकल्टी शेफ गगनदीप हंपल को  अपनी  टीम में जोड़ा है। शेफ गगनदीप हंपल ने कहा कि इन सभी कोर्सेज की विदेशों में भी भारी माँग है। इस तरह से जो विद्यार्थी विदेशों में सेटल होना चाहते हैं, वे इन कोर्सेज का चयन कर सकते हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar