(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने श्रेष्ठ रैंक प्राप्त को 2023 में भी रखा बरकरार






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने सख्त राहों पर अग्रसर रहते हुए निरंतर नित्य नई बुलंदियों को छूने की अपनी विरासत को कायम रखते हुए इंडिया टुडे द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों  2023 के लिए करवाए गए सर्वेक्षण MDRA (Marketing and development research associates) में लगातार तीसरी बार विभिन्न कोर्सज़ में टॉप रैंक प्राप्त करते हुए विजय का शंखनाद किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष सुषमा पॉल बर्लिया के दिशा-निर्देश एवं दूरदर्शिता से आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुए हैं, उन्होंने कहा प्राध्यापकवृंद की लगातार मेहनत एवं विद्यार्थियों की सकारात्मक ऊर्जा एवं आगे बढ़ने की ललक एवं मेहनत के कारण ही आज इस स्वप्न को साकार किया जा सका है। भारत के सर्वश्रेष्ठ फैशन डिजाइन कॉलेजों के समकक्ष ही एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के फैशन डिजाइन काॅलेज के रूप में पंजाब में प्रथम रैंक प्राप्त किया है, इसी तरह बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)  में भी कॉलेज ने पंजाब में प्रथम रैंक हासिल किया है, इंडिया के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में अपना रैंक बरकरार रखने के लिए कॉलेज को 'बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कॉलेजेस' का सम्मान भी हासिल हुआ है; बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) मे भी कॉलेज ने लगातार इस क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा रैंक हासिल किया है, बीकॉम (Bcom), एवं बीसीए (BCA) में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण कॉलेज को क्रमशः पांचवा और आठवां रैंक प्राप्त किया है। सुषमा पॉल बर्लिया ने इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा, प्राध्यापकवृंद एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहें और नए कीर्तिमान स्थापित करके कॉलेज का नाम रोशन करते रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar