(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

विश्व रक्तदान दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी जालंधर की अध्यक्षता में रक्तदान शिवार का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) - जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी, जालंधर की अध्यक्षता में दोआबा अस्पताल, जालंधर में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ गगनदीप कौर, सेक्रटरी, जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी-कम-चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट, जालंधर ने विशेष तौर पर शिरकत कर इस कैंप का  उद्घाटन किया। यह कैंप जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी जालंधर तथा यूथ ब्लड डोनर एसोसिएशन तथा वेलफेयर सोसायटी जालंधर के संयुक्त प्रयास से लगाया गया।

इस शिविर में महिलाओ नें भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। शिविर में 76 युनिट रक्त एकत्रित किया गया जोकि किसी जरूरतमंद के काम आएगा। इस रक्तदान दिवस पर डॉक्टर गगनदीप कौर ने कहा कि यह अति पुन्य का कार्य है और आए हुए रक्तदानीयो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ आशुतोष गुप्ता ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। डॉ गगनदीप कौर ने बताया कि उनका विभाग जहां समाज भलाई के कार्य करता है वही मुफ्त कानूनी सेवाएं भी प्रदान करता है साथ ही  अपराध पीड़ित लोगों को मुआवजा प्रदान करने का काम भी करता है। लोक अदालतें तथा मीडिएशन से लोगों के अदालती केसों का निपटारा जल्द करवाया जाता है।

इस रक्तदान शिविर में ज्यूडिशियल काम्प्लेक्स में बलडमैन के नाम से प्रसिद्ध जितेंद्र सोनी जोकि बतौर पैटर्न, रेड क्रास सोसाइटीज, पंजाब ने रक्तदान शिविर में काफी सहयोग किया तथा एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इस कैंप में 161वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर जनक राज सीजेएस असिस्टेंट, विकास कपूर, विशाल प्रभाकर, जिम्मी कालिया, ललित दुआ, हृदयेश सोनी, रितेश सूद, एडवोकेट सौरव गुप्ता, एडवोकेट सिमरण कौर रेखी एवं अन्य उपस्थित थे ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar